करनाल : कुचपुरा गांव (Kuchpura Village Karnal) में कुदरत का करिश्मा देखने को मिला है. यहां एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया है, जिसके हाथ और पैर की मिलाकर 24 उंगलियां (A child born with 24 fingers) हैं. बच्चे के दोनों हाथों और दोनों पैरों में 6-6 उंगलिया है.
डॉक्टर्स भी कुदरत के इस करिश्मे से हैरान हैं. मिली जानकारी के मुताबिक बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है. आसपास के लोगों का इस बच्चे को देखने के लिए जमावड़ा लगा हुआ है.
ये बच्चा बुधवार की शाम गांव कुचपुरा के सीएससी सेंटर में पैदा हुआ था. बच्चे के पिता बच्चन सिंह और माता लक्ष्मी ने बताया कि उनका पहले भी 1 लड़का है. जिसके दोनों हाथों में 6-6 उंगलियां हैं, पर छोटी हैं, लेकिन अब जो लड़का हुआ है. उसके दोनों हाथों और पैरों की 6-6 उंगलियां हैं और सभी बराबर हैं.
इसे भी पढ़ें : सलाम मारिया...8 साल के बच्चे की सर्जरी के लिए बेचा टोक्यो ओलंपिक में मिला सिल्वर मेडल
वहीं शशिवाला नर्स ने बताया कि इस बच्चे की डिलिवरी बुधवार शाम 5 बजे 40 मिनट पर हुई. उनके एक्सपीरियंस में भी पहली बार ऐसा बच्चा जन्मा है. नर्स ने बताया कि बच्चे में कोई भी अवनोरमेलिटी नहीं है, बच्चा स्वस्थ है.