बक्सर: सिकंदराबाद से दानापुर जा रही ट्रेन आज गुरुवार को नवजात की किलकारियों से गूंज उठी. रेलवे कर्मियों और यात्रियों के सहयोग से सुरक्षित प्रसव कराया जा सका. बाद में मौके पर रेलवे डॉक्टर भी पहुंचे. जच्चा एवं नवजात का उपचार कर बताया कि महिला एवं बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. प्रसव के दौरान ट्रेन बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर अपराह्न 16.31बजे से 17:07 बजे तक खड़ी रही.
इसे भी पढ़ेंः स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, प्रशासन और मेडिकल टीम की मदद से हुई सफल डिलीवरी
वैशाली की रहनेवाली है महिला: रेलवे सुरक्षा बल बक्सर के पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि गुरुवार को सुरक्षा नियंत्रण कक्ष दानापुर से सूचना मिली थी कि गाड़ी संख्या 12791 डाउन में एक महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही है. जब वहां रेलकर्मी पहुंचा तो पाया गया कि एक महिला प्रतिमा कुमारी को लेबर पेन हो रहा था. वह अपने देवर प्रमोद कुमार के साथ दानापुर जा रही थी. वैशाली जिले के ग्राम कैलाश चक की रहनेवाली है.
सूचना पर रेलकर्मी पहुंचेः महिला यात्री को दिलदार नगर स्टेशन से गाड़ी खुलने के बाद ही प्रसव पीड़ा होने लगी थी. इसके बाद किसी यात्री ने मार्गदर्शन दल के प्रधान ऋषि अभिषेक सिंह को सूचना दी. उनके द्वारा त्वरित रूप से कोच को अटैंड किया गया. गरम पानी, चाय इत्यादि की तत्काल चलती ट्रेन में व्यवस्था कर दी गयी. साथ ही ट्रेन में चल रहे TTE तथा सुरक्षा नियंत्रण कक्ष दानापुर को सूचित किया गया.
डॉक्टर ने की जांचः सूचना पर सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार, आरक्षी संजीत कुमार सिंह एवं जीआरपी बक्सर से एक महिला आरक्षी राबड़ी देवी एवं सहायक अवर निरीक्षक सुनील सिंह के साथ गाड़ी में पहुंचे. महिला आरक्षी द्वारा भी उक्त महिला को सहयोग किया गया. आरपीएफ द्वारा पानी और ब्लेड इत्यादि की व्यवस्था कर दी गयी. अन्य महिला यात्रियों के सहयोग से एक स्वस्थ लड़के का जन्म हुआ. रामनवमी के दिन बक्सर रेलवे स्टेशन नवजात की किलकारियों से गूंज उठा. बाद में मौके पर रेलवे डॉक्टर भी पहुंचे. जच्चा एवं बच्चा की जांच की.
"गुरुवार को सुरक्षा नियंत्रण कक्ष दानापुर से सूचना मिली थी कि गाड़ी संख्या 12791 डाउन में एक महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही है. सूचना पर तत्काल रेलवे कर्मी पहुंचे. महिला आरक्षी और अन्य यात्रियों के सहयोग से सुरक्षित डिलेवरी करायी गयी. करीब 40 मिनट तक ट्रेन रूकी रही"- दीपक कुमार, पोस्ट प्रभारी, रेलवे सुरक्षा बल बक्सर