पटना: बिहार यात्रा पर निकले उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) लगातार ये मुद्दा उठा रहे हैं कि सीएम नीतीश (Chief Minister Nitish kumar) का कद पीएम के योग्य है. नीतीश 'पीएम मैटेरियल' (PM Material) हैं. हालांकि इस मुद्दे पर जब मीडिया ने सीधे सीएम नीतीश कुमार से सवाल किया तो उन्होंने 'पीएम मैटेरियल' वाले बयान से उपजे विवाद पर विराम लगा दिया. सीएम नीतीश ये कहकर बात टाल गए कि- 'बिहार की सेवा के बाद उनकी अब कोई इच्छा और आकांक्षा नहीं रह गई है.'
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'हमें तो बिहार की सेवा करते-करते अब हमारे मन में कोई इच्छा और आकांक्षा मन में नहीं रह गई है' मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चौंकाने वाला ऐसा बयान कोई पहली बार नहीं दिया है. इससे पहले भी सीएम नीतीश ने विधानसभा चुनाव- 2020 के दौरान अपना 'आखिरी चुनाव' बताकर वोट मांग चुके हैं.
बता दें कि जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. उनमें प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यता है. उनके बयान से उपजा विवाद सीएम नीतीश के बयान के बाद भले ही ठंडा पड़ जाए लेकिन इससे पहले बिहार की सियासत धधक चुकी है. इस मुद्दे को आरजेडी ने भी तुरंत लपककर तूल देना शुरू कर दिया है. आरजेडी ने कहा कि नीतीश 'पीएम मैटेरेयिल' हैं कि नहीं इस बारे में मांझी और सहनी से भी पूछ लें.
यह भी पढ़ें - बोले उपेन्द्र कुशवाहा- 'नीतीश बन सकते हैं प्रधानमंत्री, उनमें PM बनने की सारी योग्यता'
इस संबंध में राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह का कहना है कि भाजपा गाहे बगाहे नीतीश कुमार को झटका दे रही है. सत्ता के लालच में नीतीश कुमार कुर्सी से चिपके हुए हैं. नीतीश पीएम मैटेरियल हैं या नहीं, यह उनके नेताओं के कहने से क्या होगा. यह तो भाजपा, मांझी और मुकेश सहनी को बताना चाहिए कि नीतीश कुमार सच में पीएम मैटेरियल है या नहीं.
वहीं उपेन्द्र कुशवाहा के बयान ने बीजेपी को भी नाराज कर दिया है. बिहार सरकार में नीतीश के मंत्री सम्राट चौधरी (बीजेपी कोटे से मंत्री) ने औरंगाबाद में अपना दर्द बयां किया था. उन्होंने बताया कि किस तरह चार-चार पार्टियों को मैनेज कर सरकार चलाना मजबूरी बन गई है. सम्राट चौधरी यहां ये कहने से नहीं चूके कि JDU की कम सीट आने के बावजूद नीतीश को BJP ने सीएम बनाया हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर वो नीतीश कुमार को जेडीयू की ओर से पीएम उम्मीदवार मानते हैं तो ये उनका विशेषाधिकार है, लेकिन आज हमारे पास नरेंद्र मोदी के रूप में दुनिया के सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री हैं. लिहाजा 2024 तक वे ही पीएम देश के पीएम हैं.