ETV Bharat / bharat

सोनपुर मेला मौत का कुआं में छत्तीसगढ़ की वुमनिया का हैरतअंगेज करतब, जिसने भी देखा बोल उठा 'भाई वाह' - Vaishali news

Sonepur Mela Maut Ka Kuan: बिहार का सोनपुर मेला हमेशा से लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है. लेकिन इस बार एक छोरी की हिम्मत देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं. मेले में मौत का कुआं में छत्तीसगढ़ की एक लड़की दिलेरी से अपनी कला का जौहर बिखेर रही है. इस हैरतअंगेज करतब को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है.

सोनपुर मेला मौत का कुआं में छत्तीसगढ़ की वुमनिया
सोनपुर मेला मौत का कुआं में छत्तीसगढ़ की वुमनिया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 27, 2023, 4:42 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 4:50 PM IST

सोनपुर मेला मौत का कुंआ में वुमनिया

वैशाली: कभी पशुओं के लिए विश्व विख्यात रहा सोनपुर का हरिहर क्षेत्र मेला इन दोनों थिएटर, झूला, प्रदर्शनी व बाजार आदि के लिए जाना जा रहा है. हालांकि इस बार सोनपुर में पहुंची छत्तीसगढ़ की एक लड़की मेले के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. मौत के कुआं में पहली बार अपने हुनर का जलवा दिखा रही इस लड़की के करतब को देखने दूर दूर से हजारों की संख्या में लोग सोनपुर मेला पहुंच रहे हैं.

सोनपुर मेले में छत्तीसगढ़ की स्टंट वूमेन: छत्तीसगढ़ से आई इस हुनरमंद लड़की का नाम उमर राज है. ईटीवी भारत से बात करते हुए स्टंट वूमेन उमर राज बताती हैं कि पहली बार सोनपुर मेला आई हूं. यह काम 5 साल से कर रहे हैं. हम लोग खेल दिखाते हैं. पब्लिक को खुश कर रहे हैं. हम छत्तीसगढ़ से आए हैं. हम अपने शौक के लिए ये काम करते हैं. मौत के कुआं में स्टंट करना मेरा शौक है, किसी का दबाव नहीं है.

सोनपुर मेला मौत का कुंआ
सोनपुर मेला मौत का कुंआ

"पहले गांव में मौत का कुआं लगता था जिसे मैं देखा करती थी. मुझे भी इच्छा हुई तो मैंने उसके सदस्यों से बात की और स्टंट करने की इच्छा जाहिर की. फिर ट्रेनिंग लिए और 5 साल से इस काम में लगे हैं. छत्तीसगढ़ से ही ट्रेनिंग लिए थे.- उमर राज, स्टंट वूमेन

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

'इशारों का है पूरा खेल': वहीं स्टंट वूमेन उमर की गाड़ी को ड्राइव बेतिया के रहने वाले अक्षय लाल यादव करते हैं. अक्षय लाल बताते हैं कि गाड़ी के साइलेंसर की आवाज पर पता चलता है कि गाड़ी को किस तरीके से साइड देनी है. साथ ही यह पूरा खेल इशारों का है. मेरे इशारे पर लड़की कार के छत पर चढ़ती है और विभिन्न तरीके का करतब करती है. अक्षय लाल यादव तीन बार सोनपुर मेला आ चुके हैं.

"सोनपुर मेला में हैं यहां सर्कस दिखाते हैं. मारुति, मोटरसाइकिल और बुलेट चलते हैं. हम लोगों को डर नहीं है. हम लोगों को प्रेक्टिस है. हम बेतिया के रहने वाले हैं. 12 साल से स्टंट कर रहे हैं. सोनपुर मेला में चार बार आए हैं. उमर पहली बार आई है. मेरे हिसाब से करतब करती है. हम गाड़ी का हैंडल संभालते हैं और यह करतब करती है. यह सब कुछ बैलेंस पर डिपेंड करता है." - अक्षय लाल यादव, कार चालक

हजारों लोगों की उमड़ रही भीड़: सोनपुर में आकर छत्तीसगढ़ की उमर राज बेहद उत्साहित हैं. उनके साथ ही यहां मौत का कुआं देखने आने वाले दर्शक भी उमर राज और अक्षय लाल यादव के करतब को देखकर काफी खुशी जाहिर कर रहे हैं. साथ ही लड़कियों का कहना है कि उमर का स्टंट देख कर काफी अच्छा लग रहा है. उमर के स्टंट को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

"बाइक चला रहा है. कार से लड़की बाहर निकल रही थी. पूरा छत पर बैठकर स्टंट कर रही है. देखकर मजा आ गया" - श्रुति कुमारी, पटना निवासी

"बहुत अच्छा लगा. लड़की गाड़ी में खड़ी हो गई थी. एक दो बार देखिएगा तब आश्चर्जनक नहीं लगेगा. हम तीन बार देखे हैं. पटना से आए हैं."" - रिचा कुमारी, पटना निवासी

"कार भी है मोटरसाइकिल भी है सब चल रही थी. बहुत अच्छा लग रहा है." प्रतिमा देवी, फैजलपुर निवासी

"ठीक है अच्छा लगा. डर भी लगा. कार चल रही थी. लेकिन देखकर हम सबने काफी इंजॉय किया. लोगों को महिला द्वारा किए जा रहे इस स्टंट को जरूर देखना चाहिए. "- नंदनी कुमारी, दर्शक

इसे भी पढ़ें-

बजरंगबली की पूजा से सोनपुर अखाड़े में 'मल्लयुद्ध' शुरू, बिहार की 40 महिला पहलवान भी लगा रहीं दाव

महंगाई किसे कहते हैं जरा यहां आकर देखिए, 25 रुपये बिकने लगी प्याज तो उमड़ पड़ी भीड़

सोनपुर में कुश्ती कीजिए, जीतने पर 1 लाख मिलेगा कैश, साथ में चांदी का यह गदा

सोनपुर मेला मौत का कुंआ में वुमनिया

वैशाली: कभी पशुओं के लिए विश्व विख्यात रहा सोनपुर का हरिहर क्षेत्र मेला इन दोनों थिएटर, झूला, प्रदर्शनी व बाजार आदि के लिए जाना जा रहा है. हालांकि इस बार सोनपुर में पहुंची छत्तीसगढ़ की एक लड़की मेले के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. मौत के कुआं में पहली बार अपने हुनर का जलवा दिखा रही इस लड़की के करतब को देखने दूर दूर से हजारों की संख्या में लोग सोनपुर मेला पहुंच रहे हैं.

सोनपुर मेले में छत्तीसगढ़ की स्टंट वूमेन: छत्तीसगढ़ से आई इस हुनरमंद लड़की का नाम उमर राज है. ईटीवी भारत से बात करते हुए स्टंट वूमेन उमर राज बताती हैं कि पहली बार सोनपुर मेला आई हूं. यह काम 5 साल से कर रहे हैं. हम लोग खेल दिखाते हैं. पब्लिक को खुश कर रहे हैं. हम छत्तीसगढ़ से आए हैं. हम अपने शौक के लिए ये काम करते हैं. मौत के कुआं में स्टंट करना मेरा शौक है, किसी का दबाव नहीं है.

सोनपुर मेला मौत का कुंआ
सोनपुर मेला मौत का कुंआ

"पहले गांव में मौत का कुआं लगता था जिसे मैं देखा करती थी. मुझे भी इच्छा हुई तो मैंने उसके सदस्यों से बात की और स्टंट करने की इच्छा जाहिर की. फिर ट्रेनिंग लिए और 5 साल से इस काम में लगे हैं. छत्तीसगढ़ से ही ट्रेनिंग लिए थे.- उमर राज, स्टंट वूमेन

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

'इशारों का है पूरा खेल': वहीं स्टंट वूमेन उमर की गाड़ी को ड्राइव बेतिया के रहने वाले अक्षय लाल यादव करते हैं. अक्षय लाल बताते हैं कि गाड़ी के साइलेंसर की आवाज पर पता चलता है कि गाड़ी को किस तरीके से साइड देनी है. साथ ही यह पूरा खेल इशारों का है. मेरे इशारे पर लड़की कार के छत पर चढ़ती है और विभिन्न तरीके का करतब करती है. अक्षय लाल यादव तीन बार सोनपुर मेला आ चुके हैं.

"सोनपुर मेला में हैं यहां सर्कस दिखाते हैं. मारुति, मोटरसाइकिल और बुलेट चलते हैं. हम लोगों को डर नहीं है. हम लोगों को प्रेक्टिस है. हम बेतिया के रहने वाले हैं. 12 साल से स्टंट कर रहे हैं. सोनपुर मेला में चार बार आए हैं. उमर पहली बार आई है. मेरे हिसाब से करतब करती है. हम गाड़ी का हैंडल संभालते हैं और यह करतब करती है. यह सब कुछ बैलेंस पर डिपेंड करता है." - अक्षय लाल यादव, कार चालक

हजारों लोगों की उमड़ रही भीड़: सोनपुर में आकर छत्तीसगढ़ की उमर राज बेहद उत्साहित हैं. उनके साथ ही यहां मौत का कुआं देखने आने वाले दर्शक भी उमर राज और अक्षय लाल यादव के करतब को देखकर काफी खुशी जाहिर कर रहे हैं. साथ ही लड़कियों का कहना है कि उमर का स्टंट देख कर काफी अच्छा लग रहा है. उमर के स्टंट को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

"बाइक चला रहा है. कार से लड़की बाहर निकल रही थी. पूरा छत पर बैठकर स्टंट कर रही है. देखकर मजा आ गया" - श्रुति कुमारी, पटना निवासी

"बहुत अच्छा लगा. लड़की गाड़ी में खड़ी हो गई थी. एक दो बार देखिएगा तब आश्चर्जनक नहीं लगेगा. हम तीन बार देखे हैं. पटना से आए हैं."" - रिचा कुमारी, पटना निवासी

"कार भी है मोटरसाइकिल भी है सब चल रही थी. बहुत अच्छा लग रहा है." प्रतिमा देवी, फैजलपुर निवासी

"ठीक है अच्छा लगा. डर भी लगा. कार चल रही थी. लेकिन देखकर हम सबने काफी इंजॉय किया. लोगों को महिला द्वारा किए जा रहे इस स्टंट को जरूर देखना चाहिए. "- नंदनी कुमारी, दर्शक

इसे भी पढ़ें-

बजरंगबली की पूजा से सोनपुर अखाड़े में 'मल्लयुद्ध' शुरू, बिहार की 40 महिला पहलवान भी लगा रहीं दाव

महंगाई किसे कहते हैं जरा यहां आकर देखिए, 25 रुपये बिकने लगी प्याज तो उमड़ पड़ी भीड़

सोनपुर में कुश्ती कीजिए, जीतने पर 1 लाख मिलेगा कैश, साथ में चांदी का यह गदा

Last Updated : Dec 27, 2023, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.