रायपुर: भाजपा से इस्तीफा देने के बाद सीनियर आदिवासी नेता नंदकुमार साय कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर नंदकुमार साय के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर खुशी जाहिर की. ट्वीट में उन्होंने लिखा, "जुड़ा हाथ से हाथ, मिला आपका साथ. भरोसे के साथ जारी है, आदिवासी हित की बात. स्वागत एवं अभिनंदन डॉ नंद कुमार साय जी. सीएम ने हाथ से हाथ जोड़ो हैशटैग भी किया.
-
जुड़ा हाथ से हाथ, मिला आपका साथ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भरोसे के साथ जारी है, आदिवासी हित की बात
स्वागत एवं अभिनंदन डॉ नंद कुमार साय जी.#हाथ_से_हाथ_जोड़ो…जारी है.. pic.twitter.com/GyvNTwCCrq
">जुड़ा हाथ से हाथ, मिला आपका साथ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 1, 2023
भरोसे के साथ जारी है, आदिवासी हित की बात
स्वागत एवं अभिनंदन डॉ नंद कुमार साय जी.#हाथ_से_हाथ_जोड़ो…जारी है.. pic.twitter.com/GyvNTwCCrqजुड़ा हाथ से हाथ, मिला आपका साथ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 1, 2023
भरोसे के साथ जारी है, आदिवासी हित की बात
स्वागत एवं अभिनंदन डॉ नंद कुमार साय जी.#हाथ_से_हाथ_जोड़ो…जारी है.. pic.twitter.com/GyvNTwCCrq
इस्तीफे में साय ने क्या लिखा: बुधवार को नंदकुमार साय ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था. अपने इस्तीफे में नंदकुमार साय ने लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी के गठन और अस्तित्व में आने के बाद से जो भी जिम्मेदारी मिली उसे पूरे उत्तरदायित्व के साथ पूरा किया. इसके लिए पार्टी का आभार. लेकिन पिछले कुछ सालों से पार्टी में मेरी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से अपनी ही पार्टी के लोग षड़यंत्र रच रहे हैं. मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. इससे मेरी गरिमा को ठेस पहुंची हैं. मैं अत्यंत दुखी हुआ हूं. काफी सोच विचार के बाद मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा देता हूं.
Raipur: आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने बीजेपी से दिया इस्तीफा
भूपेश बघेल का भाजपा पर निशाना: साय के इस्तीफे के बाद सीएम भूपेश बघेल ने मन की बात को लेकर एक बार फिर भाजपा और केंद्र पर निशाना साधा. ट्वीट कर सीएम ने कहा कि "नंद कुमार साय जी ने अपने साथ-साथ आदिवासियों के मन की बात भी कह दी है. " इस ट्वीट के साथ सीएम ने साय का इस्तीफा भी पोस्ट किया है. जिसमे नंदकुमार ने भाजपा पर उनके खिलाफ षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया है.
Nandkumar Sai Resigns नंदकुमार साय का भाजपा में विधायकी से शुरू सफर इस्तीफे पर खत्म