ETV Bharat / bharat

सीएम विष्णुदेव साय ने मंत्रालय में संभाला पदभार, कल होगी साय कैबिनेट की मीटिंग, मोदी की गारंटी पर रहेगा फोकस - News on Sai cabinet meeting

CM Vishnu Deo Sai In Action छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय शपथ ग्रहण समारोह के बाद एक्शन मोड में आ गए हैं. कार्यक्रम स्थल से विष्णुदेव साय सीधा मंत्रालय पहुंचे.जहां उन्होंने मंत्रालय के अफसरों और कर्मचारियों से मुलाकात की.इससे पहले सीएम और दोनों डिप्टी सीएम ने मंत्रालय में पदभार ग्रहण करने से पहले पूजा अर्चना की. CM Vishnu Deo Sai meeting in Mantralaya at raipur

CM Vishnu Deo Sai In Action
छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय ने संभाला पदभार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2023, 8:11 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 8:24 PM IST

छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय ने संभाला पदभार

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शपथ लेने के बाद रायपुर में मंत्रालय यानी की महानदी भवन का रुख किया.जहां उन्होंने विधिवत पूजा करने के बाद कार्यभार संभाला. छत्तीसगढ़ के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी मुख्यमंत्री ने मंत्रालय का कामकाज संभालने के बाद पूजा पाठ की है.इसके बाद विष्णुदेव साय ने कुछ फाइलों में साइन किए हैं. ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि विष्णुदेव साय मोदी की गारंटी से जुड़ी बड़ी घोषणा कर सकते हैं.जिसमें किसानों को दो साल का बकाया बोनस और प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े ऐलान हो सकते हैं.

गुरुवार को होगी साय कैबिनेट की पहली बैठक: गुरुवार को साय कैबिनेट की पहली बैठक होगी. सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि नई सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक 14 दिसम्बर को आयोजित होगी. विष्णुदेव साय ने कहा कि" आज कोई निर्णय नहीं लिया गया। कैबिनेट की बैठक गुरुवार को होगी। सभी विभागों के सचिवों के साथ एक परिचयात्मक कार्यक्रम भी कल आयोजित किया जाएगा। इसके बाद एक प्रेस वार्ता की जाएगी. मोदी की गारंटी पर कैबिनेट की बैठक में चर्चा होगी". इससे पहले रविवार को विष्णुदेव साय ने पीएम आवास योजना के तहत 18 लाख घरों को मंजूरी देने की बात कही थी. इसके अलावा उन्होंने धान खरीदी को लेकर भी बयान दिया था. जिसमें कहा था कि छत्तीसगढ़ राज्य के संस्थापक पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर, दो साल के लिए धान खरीद का बोनस, जो पिछली भाजपा सरकार (2013-2018) के दौरान लंबित था. किसानों को दिया जाएगा

सीएम और डिप्टी सीएम का भव्य स्वागत : इस मौके पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव और डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी विष्णुदेव साय के साथ थे.मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रालय पहुंचने पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया.विष्णुदेव साय ने कामकाज संभालने के बाद अपने दफ्तर में मंत्रालय में काम करने वाले सभी अधिकारियों का परिचय भी लिया.इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों को शुभकामनाएं दी हैं.

शपथ ग्रहण में आए अतिथियों का जताया आभार: सीएम विष्णुदेव साय ने शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले अतिथियों का आभार जताया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि" पीएम नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह सहित केन्द्रीय मंत्रियों का मैं आभार जताता हूं जो इस समारोह में शामिल हुए. इसके अलावा मैं विभिन्न राज्यों के सीएम, वरिष्ठ विधायकों, सांसदों, नेताओं और पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में पहुंचे आम जनता का आभार प्रकट करता हूं. जिन्होंने इस शपथ ग्रहण को सफल बनाया.

धर्म में विष्णुदेव साय की गहरी आस्था : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्म में गहरी आस्था है. विष्णुदेव साय ने सीएम पद की शपथ लेने से पहले रायपुर अपने निवास स्थान में पूजा अर्चना की थी.इसके बाद वो जगन्नाथ मंदिर पहुंचे थे जहां उन्होंने मंदिर में पूजा पाठ किया था.शपथ ग्रहण समारोह में जाने से पहले मुख्यमंत्री साय गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचे थे. जहां जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष और रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने महाप्रभु जगन्नाथ मंदिर के द्वार पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का स्वागत किया. इसके बाद सीएम विष्णुदेव साय ने मंदिर में प्रवेश किया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को लेकर विधायक पुरन्दर मिश्रा महाप्रभु जगन्नाथ के दर्शन के लिए पहुंचे. जहां सीएम साय ने भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा, बलभद्र एवं सुदर्शन की पूजा की.

छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय ने ली सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी और अमित शाह रहे मौजूद
छत्तीसगढ़ में पहली बार बने दो डिप्टी सीएम, अरुण साव और विजय शर्मा ने ली उप मुख्यमंत्री पद की शपथ
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण, राजनीतिक दिग्गजों ने क्या कहा, जानिए

छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय ने संभाला पदभार

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शपथ लेने के बाद रायपुर में मंत्रालय यानी की महानदी भवन का रुख किया.जहां उन्होंने विधिवत पूजा करने के बाद कार्यभार संभाला. छत्तीसगढ़ के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी मुख्यमंत्री ने मंत्रालय का कामकाज संभालने के बाद पूजा पाठ की है.इसके बाद विष्णुदेव साय ने कुछ फाइलों में साइन किए हैं. ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि विष्णुदेव साय मोदी की गारंटी से जुड़ी बड़ी घोषणा कर सकते हैं.जिसमें किसानों को दो साल का बकाया बोनस और प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े ऐलान हो सकते हैं.

गुरुवार को होगी साय कैबिनेट की पहली बैठक: गुरुवार को साय कैबिनेट की पहली बैठक होगी. सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि नई सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक 14 दिसम्बर को आयोजित होगी. विष्णुदेव साय ने कहा कि" आज कोई निर्णय नहीं लिया गया। कैबिनेट की बैठक गुरुवार को होगी। सभी विभागों के सचिवों के साथ एक परिचयात्मक कार्यक्रम भी कल आयोजित किया जाएगा। इसके बाद एक प्रेस वार्ता की जाएगी. मोदी की गारंटी पर कैबिनेट की बैठक में चर्चा होगी". इससे पहले रविवार को विष्णुदेव साय ने पीएम आवास योजना के तहत 18 लाख घरों को मंजूरी देने की बात कही थी. इसके अलावा उन्होंने धान खरीदी को लेकर भी बयान दिया था. जिसमें कहा था कि छत्तीसगढ़ राज्य के संस्थापक पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर, दो साल के लिए धान खरीद का बोनस, जो पिछली भाजपा सरकार (2013-2018) के दौरान लंबित था. किसानों को दिया जाएगा

सीएम और डिप्टी सीएम का भव्य स्वागत : इस मौके पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव और डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी विष्णुदेव साय के साथ थे.मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रालय पहुंचने पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया.विष्णुदेव साय ने कामकाज संभालने के बाद अपने दफ्तर में मंत्रालय में काम करने वाले सभी अधिकारियों का परिचय भी लिया.इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों को शुभकामनाएं दी हैं.

शपथ ग्रहण में आए अतिथियों का जताया आभार: सीएम विष्णुदेव साय ने शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले अतिथियों का आभार जताया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि" पीएम नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह सहित केन्द्रीय मंत्रियों का मैं आभार जताता हूं जो इस समारोह में शामिल हुए. इसके अलावा मैं विभिन्न राज्यों के सीएम, वरिष्ठ विधायकों, सांसदों, नेताओं और पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में पहुंचे आम जनता का आभार प्रकट करता हूं. जिन्होंने इस शपथ ग्रहण को सफल बनाया.

धर्म में विष्णुदेव साय की गहरी आस्था : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्म में गहरी आस्था है. विष्णुदेव साय ने सीएम पद की शपथ लेने से पहले रायपुर अपने निवास स्थान में पूजा अर्चना की थी.इसके बाद वो जगन्नाथ मंदिर पहुंचे थे जहां उन्होंने मंदिर में पूजा पाठ किया था.शपथ ग्रहण समारोह में जाने से पहले मुख्यमंत्री साय गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचे थे. जहां जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष और रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने महाप्रभु जगन्नाथ मंदिर के द्वार पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का स्वागत किया. इसके बाद सीएम विष्णुदेव साय ने मंदिर में प्रवेश किया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को लेकर विधायक पुरन्दर मिश्रा महाप्रभु जगन्नाथ के दर्शन के लिए पहुंचे. जहां सीएम साय ने भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा, बलभद्र एवं सुदर्शन की पूजा की.

छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय ने ली सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी और अमित शाह रहे मौजूद
छत्तीसगढ़ में पहली बार बने दो डिप्टी सीएम, अरुण साव और विजय शर्मा ने ली उप मुख्यमंत्री पद की शपथ
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण, राजनीतिक दिग्गजों ने क्या कहा, जानिए
Last Updated : Dec 13, 2023, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.