रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़क हादसे ने सोशल मीडिया के एक चमकते सितारे को हमसे छीन लिया. एक सड़क हादसे में मशहूर यूट्यूबर देवराज पटेल का निधन हो गया. रायपुर इलाके के लाभांडी में देवराज पटेल को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें उनकी मौत हो गई. देवराज पटेल एक कॉमेडी वीडियो बनाने जा रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. पूरी घटना रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है.
सीएम भूपेश बघेल ने देवराज पटेल के निधन पर जताया दुख: सीएम भूपेश बघेल ने देवराज पटेल के असमय निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि" करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए. इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे"
-
“दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है.
ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति: pic.twitter.com/6kRMQ94o4v
">“दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 26, 2023
इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है.
ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति: pic.twitter.com/6kRMQ94o4v“दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 26, 2023
इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है.
ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति: pic.twitter.com/6kRMQ94o4v
महासमुंद के रहने वाले थे देवराज पटेल: यूट्यूबर देवराज पटेल महासमुंद के रहने वाले थे. वह रायपुर में कॉमेडी वीडियो बनाने के लिए रहा करते थे. सोमवार को वह एक बार फिर कॉमेडी वीडियो बनाने जा रहे थे. तभी तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई. देवराज महासमुंद के दाबपाली गांव के निवासी थे. पिता घनश्याम पटेल खेती किसानी का काम करते हैं. देवराज का पूरा परिवार गांव में रहता है. इस घटना से पूरे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है.
सीएम भूपेश बघेल के पसंदीदा थे देवराज पटेल: देवराज पटेल सीएम भूपेश बघेल के पसंदीदा कलाकार थे. उन्होंने 24 अक्टूबर 2021 को सीएम भूपेश बघेल से रायपुर में मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने सीएम के साथ एक वीडियो भी बनाया था. इस वीडियो का नाम था कका स्मार्ट लगथे. इस वीडियो में देवराज पटेल ने सीएम से बात करते हुए मजाकिया लहजे में कहा था कि" छत्तीसगढ़ में सिर्फ दो ही लोग फेमस हैं. एक मैं हूं और दूसरे मेरे कका हैं. देवराज ने वीडियो में ये भी कहा कि "कका आप टीवी से ज्यादा LIVE में स्मार्ट दिखते हो". जिसके बाद सीएम ने देवराज पटेल के साथ मिलकर जोरदार ठहाका लगाया था.