जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कवासी लखमा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी करते दिख रहे हैं. कवासी लखमा ने पीएम के बस्तर दौरे को लेकर यह बयान दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ कवासी लखमा ने आपत्तिजनक बातें कह दीं. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी दो बार बस्तर आए हैं. लेकिन यहां आकर उन्होंने क्या किया. दो बार के दौरे में पीएम मोदी ने बस्तर की मिट्टी को बेकार कर दिया.
पीएम मोदी ने बस्तर में किसी को नौकरी नहीं दी: कवासी लखमा यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रधानमंत्री को राजा कहा जाता है. जब वह (पीएम मोदी) बस्तर आए तो लोगों ने उनका स्वागत किया. लोगों ने सोचा कि राजा आ रहा है. वह यहां के लोगों को नई-नई सुविधा देंगे. सिंचाई के लिए पानी देंगे. लोगों को नौकरी देंगे. लखमा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने बस्तर दौरे के दौरान एक चपरासी की भी नौकरी किसी को नहीं दी.
लखमा का केंद्रीय मंत्रियों के दौरे पर तंज: कवासी लखमा ने केंद्रीय मंत्रियों के दौरे पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि यहां केंद्रीय मंत्री सिर्फ और सिर्फ पिकनिक के लिए आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री यहां आएंगे, दाल-चावल खाएंगे और फिर चले जाएंगे. क्योंकि केंद्रीय मंत्रियों की पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के सामने कुछ नहीं चलती. लखमा ने कहा कि जब पीएम मोदी ने बस्तर दौरे के दौरान यहां के लोगों को कुछ नहीं दिया तो केंद्रीय मंत्री बस्तर के लोगों को क्या दे देंगे.
पढ़ें- झारखंड: पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की फिसली जुबान, कहा-पीएम मोदी यहां के लायक नहीं, चले जाएं अमेरिका