रायपुर: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कांकेर में बड़ी सभा में शिरकत की. मोदी सरकार के 9 सालू पूरे होने पर उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को उन्होंने जनता के सामने रखा. राजनाथ सिंह को सुनने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी. छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार और कांग्रेस पर राजनाथ सिंह ने हमला किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में आदिवासी समाज के विकास के लिए बीजेपी ने काम किया है.
-
केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी की कांकेर में जनसभा... #जोहार_राजनाथ_सिंह_जी https://t.co/AHafCtUihg
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी की कांकेर में जनसभा... #जोहार_राजनाथ_सिंह_जी https://t.co/AHafCtUihg
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) July 1, 2023केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी की कांकेर में जनसभा... #जोहार_राजनाथ_सिंह_जी https://t.co/AHafCtUihg
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) July 1, 2023
लोगों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने अटल जी को याद किया और छत्तीसगढ़ राज्य के नव निर्माण की कहानी बताई. उन्होंने आदिवासी समाज की उपेक्षा का आरोप कांग्रेस पर लगाया. राजनाथ सिंह ने कहा कि रमन सिंह की सरकार में रायपुर से बस्तर तक विकास हुआ.
"अटल जी ने छत्तीसगढ़ को राज्य का दर्जा दिया. यह राज्य केरल से भी बड़ा है. पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी. यहां लोगों के अंदर भय था. कांग्रेस के शासनकाल में कोई कुछ नहीं बोल पाता था. छत्तीसगढ़ का विकास नहीं हुआ था. कोई कुछ भी कहे. रमन सिंह ने अच्छा काम किया या बुरा काम किया लेकिन छत्तीसगढ़ का असल में विकास करने का काम करने का काम रमन सिंह ने किया. रमन सिंह ने ना सिर्फ रायपुर का विकास किया. बल्कि बस्तर का विकास भी किया. कांग्रेस ने कभी भी आदिवासियों के लिए काम नहीं किया. किसी भी सरकार ने आदिवासियों के लिए अलग से मंत्रालय बनाने का काम किसी भी सरकार ने नहीं किया. बल्कि आदिवासियों के लिए अलग से मंत्रालय बनाने का काम बीजेपी की अटल सरकार ने किया. कभी किसी ने सोचा था कि कोई आदिवासी महिला देश की प्रथम नागरिक बनेगी. इस काम को मोदी सरकार ने किया और द्रौपदी मुर्मू जी देश की राष्ट्रपति बनीं".: राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री
इस दौरान रक्षा मंत्री के साथ पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल मौजूद रहे.
पद्मश्री अजय मंडावी से राजनाथ की मुलाकात: कांकेर पहुंचने के बाद राजनाथ सिंह सबसे पहले पद्मश्री अजय मंडावी के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. राज्य और जिले का गौरव बढ़ाने वाले पद्मश्री अजय मंडावी का रक्षामंत्री ने सम्मान किया.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर जवान: नक्सल प्रभावित जिला होने के कारण पूरे कांकेर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल के आसपास की सभी दुकाने बंद कराई गई है.
बस्तर संभाग की लोकसभा और विधानसभा सीटों पर नजर: बीजेपी ने बस्तर संभाग की दो लोकसभा सीटों और 12 विधानसभा सीटों पर फोकस किया है. छत्तीसगढ़ में भाजपा की वापसी और बस्तर की 12 विधानसभा सीटों सहित लोकसभा की 2 सीटों पर कब्जा करने के लिए केंद्र के बड़े नेता लगातार बस्तर का दौरा कर रहे हैं. इसके लिए 30 मई से 30 जून तक संभाग के सात जिलों में जनसंपर्क अभियान भी चलाया गया. जनसंपर्क अभियान के आखिरी दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिलासपुर में बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले 22 जून को गृह मंत्री अमित शाह ने दुर्ग जिले का दौरा किया था.