ETV Bharat / bharat

Rajnath Singh Reached Chhattisgarh: राजनाथ सिंह का छत्तीसगढ़ दौरा, कांकेर में की जनसभा, बस्तर की चुनावी गणित को साधने की कोशिश

Rajnath Singh Reached Chhattisgarh रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. उसके बाद वो कांकेर में बीजेपी की एक जनसभा में शामिल हुए. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी महाअभियान चला रही है. इस अभियान के तहत वह कांकेर पहुंचे थे. इस सभा में उन्होंने आदिवासियों के विकास की बात कही

Rajnath Singh Reached Chhattisgarh
राजनाथ सिंह का छत्तीसगढ़ दौरा
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 1:18 PM IST

Updated : Jul 1, 2023, 8:56 PM IST

रायपुर: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कांकेर में बड़ी सभा में शिरकत की. मोदी सरकार के 9 सालू पूरे होने पर उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को उन्होंने जनता के सामने रखा. राजनाथ सिंह को सुनने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी. छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार और कांग्रेस पर राजनाथ सिंह ने हमला किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में आदिवासी समाज के विकास के लिए बीजेपी ने काम किया है.

लोगों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने अटल जी को याद किया और छत्तीसगढ़ राज्य के नव निर्माण की कहानी बताई. उन्होंने आदिवासी समाज की उपेक्षा का आरोप कांग्रेस पर लगाया. राजनाथ सिंह ने कहा कि रमन सिंह की सरकार में रायपुर से बस्तर तक विकास हुआ.

"अटल जी ने छत्तीसगढ़ को राज्य का दर्जा दिया. यह राज्य केरल से भी बड़ा है. पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी. यहां लोगों के अंदर भय था. कांग्रेस के शासनकाल में कोई कुछ नहीं बोल पाता था. छत्तीसगढ़ का विकास नहीं हुआ था. कोई कुछ भी कहे. रमन सिंह ने अच्छा काम किया या बुरा काम किया लेकिन छत्तीसगढ़ का असल में विकास करने का काम करने का काम रमन सिंह ने किया. रमन सिंह ने ना सिर्फ रायपुर का विकास किया. बल्कि बस्तर का विकास भी किया. कांग्रेस ने कभी भी आदिवासियों के लिए काम नहीं किया. किसी भी सरकार ने आदिवासियों के लिए अलग से मंत्रालय बनाने का काम किसी भी सरकार ने नहीं किया. बल्कि आदिवासियों के लिए अलग से मंत्रालय बनाने का काम बीजेपी की अटल सरकार ने किया. कभी किसी ने सोचा था कि कोई आदिवासी महिला देश की प्रथम नागरिक बनेगी. इस काम को मोदी सरकार ने किया और द्रौपदी मुर्मू जी देश की राष्ट्रपति बनीं".: राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

इस दौरान रक्षा मंत्री के साथ पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल मौजूद रहे.

पद्मश्री अजय मंडावी से राजनाथ की मुलाकात: कांकेर पहुंचने के बाद राजनाथ सिंह सबसे पहले पद्मश्री अजय मंडावी के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. राज्य और जिले का गौरव बढ़ाने वाले पद्मश्री अजय मंडावी का रक्षामंत्री ने सम्मान किया.

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर जवान: नक्सल प्रभावित जिला होने के कारण पूरे कांकेर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल के आसपास की सभी दुकाने बंद कराई गई है.

Rajnath Singh Chhattisgarh Visit: शाह, नड्डा के बाद राजनाथ सिंह का छत्तीसगढ़ दौरा, कांकेर में कांग्रेस का गढ़ भेदने की तैयारी !
JP Nadda In Bilaspur: राहुल गांधी पढ़ते लिखते नहीं, बघेल सरकार घोटालों की सरकार: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
CM Bhupesh Taunted JP Nadda : पार्टी में कब्जा करने में जुटे बीजेपी के नेता, जेपी नड्डा बचाएं पहले अपनी पार्टी : भूपेश बघेल

बस्तर संभाग की लोकसभा और विधानसभा सीटों पर नजर: बीजेपी ने बस्तर संभाग की दो लोकसभा सीटों और 12 विधानसभा सीटों पर फोकस किया है. छत्तीसगढ़ में भाजपा की वापसी और बस्तर की 12 विधानसभा सीटों सहित लोकसभा की 2 सीटों पर कब्जा करने के लिए केंद्र के बड़े नेता लगातार बस्तर का दौरा कर रहे हैं. इसके लिए 30 मई से 30 जून तक संभाग के सात जिलों में जनसंपर्क अभियान भी चलाया गया. जनसंपर्क अभियान के आखिरी दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिलासपुर में बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले 22 जून को गृह मंत्री अमित शाह ने दुर्ग जिले का दौरा किया था.

रायपुर: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कांकेर में बड़ी सभा में शिरकत की. मोदी सरकार के 9 सालू पूरे होने पर उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को उन्होंने जनता के सामने रखा. राजनाथ सिंह को सुनने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी. छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार और कांग्रेस पर राजनाथ सिंह ने हमला किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में आदिवासी समाज के विकास के लिए बीजेपी ने काम किया है.

लोगों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने अटल जी को याद किया और छत्तीसगढ़ राज्य के नव निर्माण की कहानी बताई. उन्होंने आदिवासी समाज की उपेक्षा का आरोप कांग्रेस पर लगाया. राजनाथ सिंह ने कहा कि रमन सिंह की सरकार में रायपुर से बस्तर तक विकास हुआ.

"अटल जी ने छत्तीसगढ़ को राज्य का दर्जा दिया. यह राज्य केरल से भी बड़ा है. पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी. यहां लोगों के अंदर भय था. कांग्रेस के शासनकाल में कोई कुछ नहीं बोल पाता था. छत्तीसगढ़ का विकास नहीं हुआ था. कोई कुछ भी कहे. रमन सिंह ने अच्छा काम किया या बुरा काम किया लेकिन छत्तीसगढ़ का असल में विकास करने का काम करने का काम रमन सिंह ने किया. रमन सिंह ने ना सिर्फ रायपुर का विकास किया. बल्कि बस्तर का विकास भी किया. कांग्रेस ने कभी भी आदिवासियों के लिए काम नहीं किया. किसी भी सरकार ने आदिवासियों के लिए अलग से मंत्रालय बनाने का काम किसी भी सरकार ने नहीं किया. बल्कि आदिवासियों के लिए अलग से मंत्रालय बनाने का काम बीजेपी की अटल सरकार ने किया. कभी किसी ने सोचा था कि कोई आदिवासी महिला देश की प्रथम नागरिक बनेगी. इस काम को मोदी सरकार ने किया और द्रौपदी मुर्मू जी देश की राष्ट्रपति बनीं".: राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

इस दौरान रक्षा मंत्री के साथ पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल मौजूद रहे.

पद्मश्री अजय मंडावी से राजनाथ की मुलाकात: कांकेर पहुंचने के बाद राजनाथ सिंह सबसे पहले पद्मश्री अजय मंडावी के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. राज्य और जिले का गौरव बढ़ाने वाले पद्मश्री अजय मंडावी का रक्षामंत्री ने सम्मान किया.

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर जवान: नक्सल प्रभावित जिला होने के कारण पूरे कांकेर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल के आसपास की सभी दुकाने बंद कराई गई है.

Rajnath Singh Chhattisgarh Visit: शाह, नड्डा के बाद राजनाथ सिंह का छत्तीसगढ़ दौरा, कांकेर में कांग्रेस का गढ़ भेदने की तैयारी !
JP Nadda In Bilaspur: राहुल गांधी पढ़ते लिखते नहीं, बघेल सरकार घोटालों की सरकार: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
CM Bhupesh Taunted JP Nadda : पार्टी में कब्जा करने में जुटे बीजेपी के नेता, जेपी नड्डा बचाएं पहले अपनी पार्टी : भूपेश बघेल

बस्तर संभाग की लोकसभा और विधानसभा सीटों पर नजर: बीजेपी ने बस्तर संभाग की दो लोकसभा सीटों और 12 विधानसभा सीटों पर फोकस किया है. छत्तीसगढ़ में भाजपा की वापसी और बस्तर की 12 विधानसभा सीटों सहित लोकसभा की 2 सीटों पर कब्जा करने के लिए केंद्र के बड़े नेता लगातार बस्तर का दौरा कर रहे हैं. इसके लिए 30 मई से 30 जून तक संभाग के सात जिलों में जनसंपर्क अभियान भी चलाया गया. जनसंपर्क अभियान के आखिरी दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिलासपुर में बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले 22 जून को गृह मंत्री अमित शाह ने दुर्ग जिले का दौरा किया था.

Last Updated : Jul 1, 2023, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.