छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में बकरी प्रेम एक अजीब मामला सामने आया है, जहां एसपी ऑफिस में एक युवक ने शिकायती आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि उसकी बकरी को उसके ही पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने गला घोंटकर मार डाला है, लेकिन स्थानीय पुलिस उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. बकरी की हत्या के बाद अब पीड़ित मालिक इस मामले में बकरी का पोस्टमार्टम कराना चाहता है, जिससे बकरी की हत्या करने वाले आरोपी सजा मिल सके.
बकरी की हत्या की शिकायत करने पर पड़ा थप्पड़: दरअसल गौरीहार थाना क्षेत्र के गांव थानेपुखरा में रहने वाले युवक सूरज पाल राजपूत का आरोप है कि "मेरी 6 माह की बकरी को मेरे ही पड़ोस में रहने वाले बिल्ले सिंह राजपूत ने 31/7/2023 को गला दबाकर कर मार डाला, मेरी बकरी गर्भ से भी थी. मैंने खुद आरोपी को अपनी बकरी का गला दबाकर मारते हुए देखा है, लेकिन संबंधित मामले में पुलिस ने आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि थाने में उल्टा मुझे ही डांट-फटकार लगा और थप्पड़ मारकर भगा दिया गया."
![Chhatarpur Goat Murder Case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-08-2023/19161895_th.png)
बकरी का पोस्टमार्टम कराना चाहता है मालिक: सूरज पाल राजपूत ने बताया कि "मैंने स्थानीय थाना गौरिहार में पुलिस से कहा था कि वे मेरी बकरी का पोस्टमार्टम कराएं, जिससे यह पता लग सके कि उसकी मौत कैसे हुई और अगर उसकी मौत गला घोंटकर की गई है तो आरोपी पर कार्रवाई की जाए. हालांकि जब थाने में मेरी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो मैं एसपी ऑफिस पहुंचा और एसपी से मिलकर अपनी बात रखी."
इन खबरों पर भी एक नजर: |
एसपी ने दिए जांच के आदेश: फिलहाल मामले में छतरपुर एसपी अमित सांघी ने युवक की स्थिति को देखते हुए थाना गौरिहार पर फोन लगाकर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं, साथ ही कहा है कि "अगर जरूरत पड़े तो बकरी का पोस्टमार्टम भी कराया जाए."