चेन्नई: तमिलनाडु की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने पद्म शेषाद्री बाला भवन (पीएसबीबी) में यौन शोषण के आरोपी टीचर राजगोपाल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें, पीएसबीबी के कई छात्रों और पूर्व छात्रों ने स्कूल के शिक्षक राजगोपाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए स्कूल प्रशासन ने टीचर को निलंबित भी कर दिया था.
पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे
मामला सामने आने के बाद पीएसबीबी स्कूल के केके नगर शाखा के शिक्षक राजगोपाल को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने तुरंत इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को चेन्नई के मडिप्पक्कम इलाके में उसके घर से लेकर गई है. राजगोपालन से पूछताछ की जा रही है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षक राजगोपालन की पुलिस जांच में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि स्कूल के कुछ अन्य शिक्षकों ने भी छात्राओं का यौन उत्पीड़न किया.