चेन्नई : चेन्नई शहर की पुलिस ने लूट के मामले में आज एक बदमाश काे गिरफ्तार किया है. उसका नाम रफीक (38) है. जांच में पता चला है कि इसके संबंध आतंकी संगठनों से है.
पेरियामेडु थाने की एक टीम ने ज्वेलरी स्टोर के मालिक सूरज की शिकायत पर संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.
शिकायत के मुताबिक, दुकान से घर लौट रहे सूरज से रफीक ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर 7.5 लाख रुपये और 282 ग्राम सोना लूट लिए. लूटे गए साेने की कीमत 9 लाख रुपये रुपये बताई गई.
आपकाे बता दें कि शिकायत के आधार पर शहर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से रफीक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि रफीक के संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से है और एनआईए 2014 में एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर हुए बम विस्फोट के सिलसिले में उसकी तलाश कर रही थी. बम विस्फाेट में दो महिलाओं की मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ें : शराबी बेटे ने बुजुर्ग मां को जंगल में छोड़ा, भूखी-प्यासी दो दिन तक बैठी रही
बता दें कि पुलिस ने रफीक के पास से एक बाइक और 70 ग्राम सोना बरामद करते हुए उसे जांच के लिए ले गई है.