चेन्नई: तमिलनाडु में एक ऐसा चोर पकड़ा गया है जो प्यार में विफल हो जाने पर लैपटॉप चुराने में जुट गया. वहीं, चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए बकायदा एक समय सारिणी बना रखी थी. दरअसल सरकारी स्टैनली मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के छात्र रुद्रेश का कुछ दिन पहले लैपटॉप चोरी हो गया. इसलिए रुद्रेश ने वन्नारापेट्टई थाने में शिकायत दी. पुलिस ने कॉलेज परिसर में सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति को लैपटॉप चुराते देखा गया.
इसके बाद वन्नारपेट पुलिस ने इंस्पेक्टर यमुना के नेतृत्व में एक टीम बनाई और उसकी तलाश शुरू की. इस बीच स्टेनली अस्पताल परिसर में पुलिस शनिवार (9 अप्रैल) गश्त कर रही थी. तभी उन्होंने एक युवक को संदिग्ध पाया. फिर पुलिस ने उसे पूछताछ की. कड़ाई से पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूल कर ली. संदिग्ध की पहचान तिरुवरूर जिले के रहने वाले तमिलसेल्वन (25) के रूप में हुई. उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र में बीए की पढ़ाई कर रहा था. साथ ही डिस्टेंस एजुकेशन के जरिए लॉ की पढ़ाई की थी. पूछताछ में उसने एक दिलचस्प बात बतायी.
ये भी पढ़ें- अपराधी को जल्द गिरफ्तार किया जाए: कनाडा में मारे गए भारतीय छात्र का परिवार
उसने कहा कि पिछले कुछ सालों से एक मेडिकल छात्रा से प्यार करता था. उस प्रेम प्रसंग में विफल होने से नाराज तमिलसेल्वन ने देश के कई मेडिकल कॉलेजों में चोरी की. पुलिस ने चेमनचेरी इलाके में स्थित उसके घर की तलाशी ली. वहां पुलिस को चोरी के 31 लैपटॉप मिले. एक कलैण्डर भी मिला जिसमें उसने कॉलेजों के नाम रोजाना के आधार पर दर्ज किये थे. उसने प्रतिदिन 2 लैपटॉप चोरी करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक समय सारिणी बना रखी थी.