पालघर (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के पालघर में मंगलवार देर रात तारापुर इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. यह आग पालघर के महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MIDC) में तारापुर की एक केमिकल फैक्ट्री में लगी है. आग की वजह से कई धमाकों की आवाज सुनी गई. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में सिलसिलेवार हुए धमाकों के बाद आग ने भीषण रूप ले लिया.
केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की वजह से आस-पास के इलाके में अफरातफरी का माहौल रहा. आग लगने की सूचना पर दमकल और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई हैं. फिलहाल दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. आग इतनी भयंकर है कि इसकी लपटें कई किलोमीटर तक दिखाई दे रही थीं, प्लांट में आग लगने की वजह से इलाके केमिकल धुआं फैल गया, जिसकी वजह से वहां के लोगों को सांस लेने में मुश्किल हो रही हैं.
-
#WATCH Palghar, Maharashtra | Massive fire breaks out following series of explosions at a factory in Midc industrial area, Tarapur pic.twitter.com/HemTdhDjfs
— ANI (@ANI) June 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH Palghar, Maharashtra | Massive fire breaks out following series of explosions at a factory in Midc industrial area, Tarapur pic.twitter.com/HemTdhDjfs
— ANI (@ANI) June 28, 2022#WATCH Palghar, Maharashtra | Massive fire breaks out following series of explosions at a factory in Midc industrial area, Tarapur pic.twitter.com/HemTdhDjfs
— ANI (@ANI) June 28, 2022
आग लगने का मुख्य कारण अभी पता नहीं लगाया जा सका है. वहीं हादसे में जान-माल के नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया गया है. मामले में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है. बताया जाता है कि कंपनी में ज्वलनशील पदार्थों का बड़ा स्टॉक होने के कारण फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था.
ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में भीषण आग से करोड़ों का नुकसान