ETV Bharat / bharat

Surat Marriage Cheating : शादीशुदा युवक करने जा रहा था दूसरा विवाह, पहुंच गया हवालात

गुजरात के सूरत जिले में शादीशुदा युवक को अविवाहित बनकर शादी करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने उसे मंडप से उठाकर गिरफ्तार कर लिया. पढ़िए पूरी खबर...

author img

By

Published : May 15, 2023, 4:06 PM IST

The groom reached the lockup in connection with the second marriage
दूसरी शादी के चक्कर में दूल्हा पहुंचा हवालात

सूरत : शादीशुदा युवक के द्वारा अविवाहित बनकर दूसरी लड़की से शादी करने से पहले ही पुलिस के द्वारा दूल्हे को मंडप से गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि जिले के महुवा निवासी एक विवाहित युवक के द्वारा पुनर्विवाह किया जा रहा था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले का पर्दाफाश कर दिया. घटना के मुताबिक तालुका वेलनपुर गांव में दो चचेरी बहनों की शादी 12 मई को होनी थी. दोनों की शादी की तैयारियां चल रहीं थी और बारात भी पहुंच गई थी.

दोनों बहनों में से एक की शादी महिसागर जिले के मोतीपुरा गांव के संजय नाम के व्यक्ति से तय हुई थी जो वर्तमान में नवसारी जिले के गंडेवी में रह रहा है. लेकिन फेरे शुरू होने से पहले ही वहां पर पुलिस पहुंच गई और कार्यक्रम में बिना खलल डाले दूल्हा बनकर बैठे संजय को पकड़ लिया. पुलिस संजय को लेकर थाने पहुंची तो संजय को अपनी गलतियों की अहसास हुआ. पुलिस के मुताबिक संजय रसोइये का काम करता है. हालांकि शादी के दिन दुल्हन के परिजनों ने संजय से उसके माता-पिता के बारे में पूछा तो संजय ने उनके बीमार होने का बहाना बना दिया. इतना ही नहीं शादी की जानकारी किसी और न लगे इसके लिए संजय ने नकली माता-पिता बनाए थे जो संजय के दोस्त थे.

वहीं दूसरी तरफ संजय के पिता को अपने बेटे के शादी का कार्ड मिला तो वह अवाक रह गए. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देते हुए शादी को रोकने की बात कही. पिता ने बताया कि उनका बेटा शादीशुदा है और उसकी पत्नी और एक बेटा भी है, जो हमारे साथ रहता है. उन्होंने कहा कि यह शादी हमारी जानकारी के बाहर हो रही है. यह जानकारी मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस तुरंत माैके पर पहुंच और शादी रुकवाने के साथ साथ को गिरफ्तार कर थाने ले आई. इस दौरान पुलिस ने इस बात का पूरा ख्याल रखा कि दूसरी लड़की की शादी में खलल न पड़े.

ये भी पढ़ें - Bihar News : घर में चल रही थीं शादी की तैयारी, दुल्हन पहुंची थाने.. वजह जान हैरान रह जाएंगे

सूरत : शादीशुदा युवक के द्वारा अविवाहित बनकर दूसरी लड़की से शादी करने से पहले ही पुलिस के द्वारा दूल्हे को मंडप से गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि जिले के महुवा निवासी एक विवाहित युवक के द्वारा पुनर्विवाह किया जा रहा था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले का पर्दाफाश कर दिया. घटना के मुताबिक तालुका वेलनपुर गांव में दो चचेरी बहनों की शादी 12 मई को होनी थी. दोनों की शादी की तैयारियां चल रहीं थी और बारात भी पहुंच गई थी.

दोनों बहनों में से एक की शादी महिसागर जिले के मोतीपुरा गांव के संजय नाम के व्यक्ति से तय हुई थी जो वर्तमान में नवसारी जिले के गंडेवी में रह रहा है. लेकिन फेरे शुरू होने से पहले ही वहां पर पुलिस पहुंच गई और कार्यक्रम में बिना खलल डाले दूल्हा बनकर बैठे संजय को पकड़ लिया. पुलिस संजय को लेकर थाने पहुंची तो संजय को अपनी गलतियों की अहसास हुआ. पुलिस के मुताबिक संजय रसोइये का काम करता है. हालांकि शादी के दिन दुल्हन के परिजनों ने संजय से उसके माता-पिता के बारे में पूछा तो संजय ने उनके बीमार होने का बहाना बना दिया. इतना ही नहीं शादी की जानकारी किसी और न लगे इसके लिए संजय ने नकली माता-पिता बनाए थे जो संजय के दोस्त थे.

वहीं दूसरी तरफ संजय के पिता को अपने बेटे के शादी का कार्ड मिला तो वह अवाक रह गए. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देते हुए शादी को रोकने की बात कही. पिता ने बताया कि उनका बेटा शादीशुदा है और उसकी पत्नी और एक बेटा भी है, जो हमारे साथ रहता है. उन्होंने कहा कि यह शादी हमारी जानकारी के बाहर हो रही है. यह जानकारी मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस तुरंत माैके पर पहुंच और शादी रुकवाने के साथ साथ को गिरफ्तार कर थाने ले आई. इस दौरान पुलिस ने इस बात का पूरा ख्याल रखा कि दूसरी लड़की की शादी में खलल न पड़े.

ये भी पढ़ें - Bihar News : घर में चल रही थीं शादी की तैयारी, दुल्हन पहुंची थाने.. वजह जान हैरान रह जाएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.