ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : 15 जून से शुरू होगी चारधाम यात्रा - Chardham Yatra starts from June 15

देवस्थानम बोर्ड के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. इस साल चारधाम यात्रा 15 जून से चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी.

chardham
chardham
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 8:47 PM IST

देहरादून : उत्तराखंड राज्य में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का असर कम होने के बाद अब राज्य सरकार ने चारधाम की यात्रा को संचालित करने का निर्णय लिया है. इसके तहत 15 जून से धामों के संबंधित जिलों के लोगों को चारधाम की यात्रा पर जाने की अनुमति दे दी है.

हालांकि, इसके लिए सभी श्रद्धालुओं को आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा. बता दें, पिछले साल की तर्ज पर इस साल भी चारधाम की यात्रा को चरणबद्ध तरीके से संचालित करने को लेकर देवस्थानम बोर्ड ने यात्रा संचालन के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजा था, जिस पर स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अनुमति दे दी है.

15 जून से शुरू होगी चारधाम यात्रा

पढ़ें- पांच लोगों ने पांच मिनट में 115 करोड़ हिंदुओं की आस्था पर किया विश्वासघात : सिसोदिया

खोले जा चुके हैं धामों के कपाट

चारधाम के कपाट तय समय पर खोले गए थे, जिसके अनुसार, 14 मई को यमुनोत्री धाम, 15 मई को गंगोत्री धाम, 17 मई को केदारनाथ धाम के साथ ही 18 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जा चुके हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से किसी भी श्रद्धालु को चारधाम के दर्शन की अनुमति नहीं दी गई थी, जिसके चलते चारों धामों में सन्नाटा पसरा हुआ है. फिलहाल, मंदिरों में पुजारी, तीर्थ पुरोहित के साथ ही अन्य परंपराओं का निर्वहन करने वाले हक हकूकधारी ही मौजूद हैं.

देहरादून : उत्तराखंड राज्य में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का असर कम होने के बाद अब राज्य सरकार ने चारधाम की यात्रा को संचालित करने का निर्णय लिया है. इसके तहत 15 जून से धामों के संबंधित जिलों के लोगों को चारधाम की यात्रा पर जाने की अनुमति दे दी है.

हालांकि, इसके लिए सभी श्रद्धालुओं को आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा. बता दें, पिछले साल की तर्ज पर इस साल भी चारधाम की यात्रा को चरणबद्ध तरीके से संचालित करने को लेकर देवस्थानम बोर्ड ने यात्रा संचालन के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजा था, जिस पर स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अनुमति दे दी है.

15 जून से शुरू होगी चारधाम यात्रा

पढ़ें- पांच लोगों ने पांच मिनट में 115 करोड़ हिंदुओं की आस्था पर किया विश्वासघात : सिसोदिया

खोले जा चुके हैं धामों के कपाट

चारधाम के कपाट तय समय पर खोले गए थे, जिसके अनुसार, 14 मई को यमुनोत्री धाम, 15 मई को गंगोत्री धाम, 17 मई को केदारनाथ धाम के साथ ही 18 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जा चुके हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से किसी भी श्रद्धालु को चारधाम के दर्शन की अनुमति नहीं दी गई थी, जिसके चलते चारों धामों में सन्नाटा पसरा हुआ है. फिलहाल, मंदिरों में पुजारी, तीर्थ पुरोहित के साथ ही अन्य परंपराओं का निर्वहन करने वाले हक हकूकधारी ही मौजूद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.