ETV Bharat / bharat

सूरत में राष्ट्रीय खेलों की थीम पर बनी चनिया चोली - Chaniya Choli

गुजरात के सूरत में नेशनल गेम्स और नवरात्रि को लेकर कुछ अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. सूरत में चनिया चोली की डिजाइन में राष्ट्रीय खेलों की थीम देखने को मिल रही है.

सूरत में राष्ट्रीय खेलों की थीम पर बनी चनिया चोली
सूरत में राष्ट्रीय खेलों की थीम पर बनी चनिया चोली
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 12:50 PM IST

सूरत: गुजरात के सूरत में नेशनल गेम्स और नवरात्रि को लेकर कुछ अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. सूरत में चनिया चोली की डिजाइन में राष्ट्रीय खेलों की थीम देखने को मिल रही है. इस साल गुजरात में हो रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों के चलते एक अलग ही त्योहार जैसा माहौल है. जिसको ध्यान में रखते हुए आईडीटी के फैशन डिजाइन स्टूडेंट्स ने एक अलग नवरात्रि कलेक्शन बाजार में उतारा है. राष्ट्रीय खेलों में खेले जा रहे विभिन्न खेलों के प्रतीकों को इस नवरात्रि के लिए तैयार किये गये चनिया चोली में उभारा गया है.

पढ़ें: गुजरात: नवरात्रि पर्व की तैयारियां जोरों पर, बाजारें हुईं गुलजार

फैशन डिजाइनिंग के छात्रों ने राष्ट्रीय खेलों से प्रेरणा लेकर नवरात्रि की इस ड्रेस में राष्ट्रीय खेलों में होने वाले सभी 36 खेलों को दर्शाया है. दुपट्टे पर राष्ट्रीय खेल का एक विशेष लोगो है. जबकि लहंगे पर सभी खेलों के प्रतिक बने हुए हैं. फातिमा, अजीत, उज़मा और रोशनी ने इसे बनाने में सहयोग किया है. आईडीटी की निदेशक अंकिता गोयल ने कहा कि यह संग्रह विशेष है क्योंकि इसे स्वयं यहां के छात्रों ने तैयार किया है. उद्योग, इनोवेशन और खेल को ध्यान में रखते हुए प्रिंट तैयार किए हैं. भारत की कई कलाओं जैसे कच्ची, आंवला, गजरी और कई अन्य कलाओं के हस्तशिल्प की झलक भी इसमें मिलेगी. इस संग्रह को शनिवार को आईडीटी में प्रदर्शित किया गया.

पढ़ें: विदेश में रह रहे गुजराती नवरात्रि के लिए सोशल मीडिया के जरिए मंगा रहे हैं चनिया चोली

फैशन डिजाइन कर रहीं मिताली पुरोहित ने कहा, फैशन डिजाइनिंग के साथ-साथ स्पोर्ट्स में भी मेरी दिलचस्पी है. जब यह पता चला कि सूरत में राष्ट्रीय खेल आयोजित होंगे तो हमें फैकल्टी द्वारा एक ड्रेस तैयार करने को कहा गया. अन्य साथियों के सहयोग से मैंने यह चनिया-चोली तैयार की है. जिसमें राष्ट्रीय खेलों में खेले जाने वाले खेलों के प्रतीकों की झलक देखी जा सकती है. मैं इस नवरात्रि में यही चनिया चोली पहनूंगी.

सूरत: गुजरात के सूरत में नेशनल गेम्स और नवरात्रि को लेकर कुछ अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. सूरत में चनिया चोली की डिजाइन में राष्ट्रीय खेलों की थीम देखने को मिल रही है. इस साल गुजरात में हो रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों के चलते एक अलग ही त्योहार जैसा माहौल है. जिसको ध्यान में रखते हुए आईडीटी के फैशन डिजाइन स्टूडेंट्स ने एक अलग नवरात्रि कलेक्शन बाजार में उतारा है. राष्ट्रीय खेलों में खेले जा रहे विभिन्न खेलों के प्रतीकों को इस नवरात्रि के लिए तैयार किये गये चनिया चोली में उभारा गया है.

पढ़ें: गुजरात: नवरात्रि पर्व की तैयारियां जोरों पर, बाजारें हुईं गुलजार

फैशन डिजाइनिंग के छात्रों ने राष्ट्रीय खेलों से प्रेरणा लेकर नवरात्रि की इस ड्रेस में राष्ट्रीय खेलों में होने वाले सभी 36 खेलों को दर्शाया है. दुपट्टे पर राष्ट्रीय खेल का एक विशेष लोगो है. जबकि लहंगे पर सभी खेलों के प्रतिक बने हुए हैं. फातिमा, अजीत, उज़मा और रोशनी ने इसे बनाने में सहयोग किया है. आईडीटी की निदेशक अंकिता गोयल ने कहा कि यह संग्रह विशेष है क्योंकि इसे स्वयं यहां के छात्रों ने तैयार किया है. उद्योग, इनोवेशन और खेल को ध्यान में रखते हुए प्रिंट तैयार किए हैं. भारत की कई कलाओं जैसे कच्ची, आंवला, गजरी और कई अन्य कलाओं के हस्तशिल्प की झलक भी इसमें मिलेगी. इस संग्रह को शनिवार को आईडीटी में प्रदर्शित किया गया.

पढ़ें: विदेश में रह रहे गुजराती नवरात्रि के लिए सोशल मीडिया के जरिए मंगा रहे हैं चनिया चोली

फैशन डिजाइन कर रहीं मिताली पुरोहित ने कहा, फैशन डिजाइनिंग के साथ-साथ स्पोर्ट्स में भी मेरी दिलचस्पी है. जब यह पता चला कि सूरत में राष्ट्रीय खेल आयोजित होंगे तो हमें फैकल्टी द्वारा एक ड्रेस तैयार करने को कहा गया. अन्य साथियों के सहयोग से मैंने यह चनिया-चोली तैयार की है. जिसमें राष्ट्रीय खेलों में खेले जाने वाले खेलों के प्रतीकों की झलक देखी जा सकती है. मैं इस नवरात्रि में यही चनिया चोली पहनूंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.