ETV Bharat / bharat

चंडीगढ़ में रेस्टोरेंट और बैंक्वेट हॉल 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने के आदेश, हरियाणा में 12 तक सभी कॉलेज बंद - हरियाणा में 12 तक सभी कॉलेज बंद

चंडीगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बाद प्रशासक के सलाहकार और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से नया आदेश (chandigarh news corona guidelines) जारी किया गया है. जिसके अनुसार चंडीगढ़ में होटल, कॉफी शॉप, रेस्टोरेंट, मैरिज पैलेस और बैंक्वेट हॉल समेत रेस्टोरेंट अब 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे. वहीं हरियाणा में सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज 12 जनवरी तक बंद रहेंगे.

Orders to open restaurants in Chandigarh with 50% capacity
चंडीगढ़ में रेस्टोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने के आदेश (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 10:37 PM IST

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में कोरोना (chandigarh corona update) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को शहर में कोरोना के 96 नए मामले सामने आए. कोरोना के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 300 के पार हो गया है. शहर में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 321 हो गई है. लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क हो गया है. रविवार को प्रशासन की ओर से कुछ नए आदेश जारी किए गए हैं. वहीं दूसरी ओर हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग ने कहा है कि सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज (सरकारी या निजी) छात्रों के लिए 12 जनवरी तक बंद रहेंगे. साथ ही कर्मचारी कॉलेजों / विश्वविद्यालयों में उपस्थित रहेंगे और ऑनलाइन कक्षाएं नियमित रूप से लगेंगी.

प्रशासक के सलाहकार और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से आदेश जारी.
प्रशासक के सलाहकार और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से आदेश जारी.

रविवार को प्रशासक के सलाहकार और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से आदेश (chandigarh news corona guidelines) जारी किया गया कि होटल, कैफे, (Restaurants hotels in Chandigarh) कॉफी शॉप, खाने के स्टाल, मैरिज पलैस, बैंक्वेट हाल अब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे. साथ ही यह भी ध्यान रखना होगा कि जो भी यहां पर मौजूद हो उनको वैक्सीन की दोनों डोज लगी हो. इसमें इन सभी जगहों के स्टाफ को भी कोविड की दोनों डोज लगी होनी जरूरी होगा. जिसे दोनों डोज नहीं लगी होगी उसका प्रवेश देने पर प्रतिबंध होगा.

साथ ही सुखना लेक पर 3 जनवरी से हर तरह की गतिविधियां बंद रहेंगी, लेकिन ये छूट सुबह 5:00 से 9:00 बजे तक और शाम को 6:00 से 8:00 बजे तक सोमवार से शनिवार तक रहेगी. वहीं सुखना लेक अब अगले आदेश तक हर रविवार को बंद रहेगी. सुखना लेक पर घूमने या सैर करने की अनुमति भी कोरोना के लिए जारी नियमों का पालन करने वालों को दी जाएगी. वहीं पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वह नियमों की अवहेलना करने वालों का चालान करें. प्रशासन ने आदेशों को तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश दिए हैं. इन आदेशों की जो संस्थान अवहेलना करेगा उसके प्रबंधकों एवं संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें - Corona-omicron variant : तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, देश भर में कुल 1525 मामले

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने भी हरियाणा में महामारी सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया है. जिसके तहत ग्रुप ए कैटेगरी में गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकूला और सोनीपत में शाम 5 बजे के बाद से दुकानों के बंद करने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने वालों की सार्वजनिक स्थानों, सरकारी कार्यालयों और भीड़ वाले स्थानों पर एंट्री करने पर पाबंदी लगा दी गई है. बता दें कि हरियाणा में 2 जनवरी से 12 जनवरी तक के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है.

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में कोरोना (chandigarh corona update) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को शहर में कोरोना के 96 नए मामले सामने आए. कोरोना के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 300 के पार हो गया है. शहर में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 321 हो गई है. लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क हो गया है. रविवार को प्रशासन की ओर से कुछ नए आदेश जारी किए गए हैं. वहीं दूसरी ओर हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग ने कहा है कि सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज (सरकारी या निजी) छात्रों के लिए 12 जनवरी तक बंद रहेंगे. साथ ही कर्मचारी कॉलेजों / विश्वविद्यालयों में उपस्थित रहेंगे और ऑनलाइन कक्षाएं नियमित रूप से लगेंगी.

प्रशासक के सलाहकार और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से आदेश जारी.
प्रशासक के सलाहकार और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से आदेश जारी.

रविवार को प्रशासक के सलाहकार और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से आदेश (chandigarh news corona guidelines) जारी किया गया कि होटल, कैफे, (Restaurants hotels in Chandigarh) कॉफी शॉप, खाने के स्टाल, मैरिज पलैस, बैंक्वेट हाल अब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे. साथ ही यह भी ध्यान रखना होगा कि जो भी यहां पर मौजूद हो उनको वैक्सीन की दोनों डोज लगी हो. इसमें इन सभी जगहों के स्टाफ को भी कोविड की दोनों डोज लगी होनी जरूरी होगा. जिसे दोनों डोज नहीं लगी होगी उसका प्रवेश देने पर प्रतिबंध होगा.

साथ ही सुखना लेक पर 3 जनवरी से हर तरह की गतिविधियां बंद रहेंगी, लेकिन ये छूट सुबह 5:00 से 9:00 बजे तक और शाम को 6:00 से 8:00 बजे तक सोमवार से शनिवार तक रहेगी. वहीं सुखना लेक अब अगले आदेश तक हर रविवार को बंद रहेगी. सुखना लेक पर घूमने या सैर करने की अनुमति भी कोरोना के लिए जारी नियमों का पालन करने वालों को दी जाएगी. वहीं पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वह नियमों की अवहेलना करने वालों का चालान करें. प्रशासन ने आदेशों को तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश दिए हैं. इन आदेशों की जो संस्थान अवहेलना करेगा उसके प्रबंधकों एवं संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें - Corona-omicron variant : तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, देश भर में कुल 1525 मामले

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने भी हरियाणा में महामारी सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया है. जिसके तहत ग्रुप ए कैटेगरी में गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकूला और सोनीपत में शाम 5 बजे के बाद से दुकानों के बंद करने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने वालों की सार्वजनिक स्थानों, सरकारी कार्यालयों और भीड़ वाले स्थानों पर एंट्री करने पर पाबंदी लगा दी गई है. बता दें कि हरियाणा में 2 जनवरी से 12 जनवरी तक के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.