मुंबई : महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने क्रूज जहाज पर मादक पदार्थ जब्त होने के मामले में शनिवार को भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि अभिनेता शाहरुख खान भगवा पार्टी में शामिल हो जाएं तो 'मादक पदार्थ शक्कर' बन जाएंगे.
गौरतलब है कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल हैं.
महाराष्ट्र के बीड में समता परिषद-एनसीपी के एक कार्यक्रम में भुजबल ने आरोप लगाया कि गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह में मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप जब्त की गई थी, लेकिन इस मामले की जांच करने के बजाय, एक केंद्रीय एजेंसी एनसीबी शाहरुख खान के पीछे पड़ी है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता ने चुटकी लेते हुए कहा, 'अगर शाहरुख खान भाजपा में शामिल हो जाएं तो मादक पदार्थ शक्कर बन जाएंगे.'
भुजबल ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने ओबीसी कोटे पर एक अध्यादेश पारित कराया था, लेकिन भाजपा के एक पदाधिकारी ने इसे अदालत में चुनौती दे दी.
उन्होंने पूछा कि क्या भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने के खिलाफ है.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने तीन अक्टूबर को मुंबई के तट से एक क्रूज जहाज से मादक पदार्थ जब्त करने के मामले में आर्यन खान (23) और कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. आर्यन खान तब से जेल में बंद हैं.
मुंबई की एक विशेष अदालत ने बुधवार को आर्यन खान को जमानत देने से इनकार कर दिया था और कहा था कि वह प्रथम दृष्टया मादक पदार्थ संबंधी गतिविधियों में नियमित तौर पर शामिल प्रतीत होते हैं. अदालत ने कहा था कि वॉट्सऐप चैट से भी प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि वह मादक पदार्थ तस्करों के संपर्क में थे.
यह भी पढ़ें- क्रूज ड्रग्स केस : जेल में बंद आर्यन से मिलने पहुंचे शाहरुख
इसके बाद आर्यन खान ने जमानत के लिए बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया है.
(पीटीआई-भाषा)