ETV Bharat / bharat

केंद्र सरकार ने जायसवाल को सीबीआई निदेशक नियुक्त करने को उचित ठहराया - सीबीआई निदेशक सुबोध जायसवाल

केंद्र सरकार ने बॉम्बे उच्च न्यायालय से कहा है कि सुबोध जायसवाल की कानूनी प्रक्रिया के तहत ही सीबीआई निदेशक के रूप में नियुक्ति की गई है. साथ ही केंद्र ने नियुक्ति को चुनौती देने वाली जनहित याचिका को खारिज करने का भी अनुरोध किया.

center justifies appointment jaiswal cbi director
केंद्र जायसवाल सीबीआई निदेशक नियुक्त उचित ठहराया
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 9:24 PM IST

मुंबई: केंद्र सरकार ने बुधवार को बॉम्बे उच्च न्यायालय से कहा कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुबोध जायसवाल की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक के रूप में नियुक्ति कानून में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार की गई है और उनके पास भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए पर्याप्त अनुभव है.

केंद्र द्वारा यह बात कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अवर सचिव संजय चौरसिया द्वारा दायर एक हलफनामे में कही गई, जिन्होंने पूर्व सहायक पुलिस आयुक्त राजेंद्र त्रिवेदी द्वारा दायर उस जनहित याचिका (पीआईएल) को खारिज करने का अनुरोध किया जिसमें जायसवाल की मई 2021 में सीबीआई निदेशक के रूप में नियुक्ति को चुनौती दी गई है.

यह भी पढ़ें-एनएचआईए घोटाला : सीबीआई ने नौ किलोग्राम सोना जब्त किया, कइयों के खिलाफ मामले दर्ज

त्रिवेदी ने अपनी याचिका में दावा किया था कि जायसवाल की नियुक्ति दिल्ली पुलिस स्थापना अधिनियम के उल्लंघन में की गई है. याचिका में अदालत से उस तीन सदस्यीय समिति के रिकॉर्ड और कार्यवाही की जानकारी मंगाने का अनुरोध किया गया जिसने पद पर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी के नाम को मंजूरी दी थी. केंद्र ने अदालत से याचिका को 'गुण-दोष से रहित और धारणा पर दायर' करार देते हुए खारिज करने का आग्रह किया. सरकार ने अपने हलफनामे में कहा कि याचिका जनहित में नहीं बल्कि 'त्रिवेदी के निजी हित' में दायर की गई है.

मुंबई: केंद्र सरकार ने बुधवार को बॉम्बे उच्च न्यायालय से कहा कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुबोध जायसवाल की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक के रूप में नियुक्ति कानून में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार की गई है और उनके पास भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए पर्याप्त अनुभव है.

केंद्र द्वारा यह बात कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अवर सचिव संजय चौरसिया द्वारा दायर एक हलफनामे में कही गई, जिन्होंने पूर्व सहायक पुलिस आयुक्त राजेंद्र त्रिवेदी द्वारा दायर उस जनहित याचिका (पीआईएल) को खारिज करने का अनुरोध किया जिसमें जायसवाल की मई 2021 में सीबीआई निदेशक के रूप में नियुक्ति को चुनौती दी गई है.

यह भी पढ़ें-एनएचआईए घोटाला : सीबीआई ने नौ किलोग्राम सोना जब्त किया, कइयों के खिलाफ मामले दर्ज

त्रिवेदी ने अपनी याचिका में दावा किया था कि जायसवाल की नियुक्ति दिल्ली पुलिस स्थापना अधिनियम के उल्लंघन में की गई है. याचिका में अदालत से उस तीन सदस्यीय समिति के रिकॉर्ड और कार्यवाही की जानकारी मंगाने का अनुरोध किया गया जिसने पद पर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी के नाम को मंजूरी दी थी. केंद्र ने अदालत से याचिका को 'गुण-दोष से रहित और धारणा पर दायर' करार देते हुए खारिज करने का आग्रह किया. सरकार ने अपने हलफनामे में कहा कि याचिका जनहित में नहीं बल्कि 'त्रिवेदी के निजी हित' में दायर की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.