ETV Bharat / bharat

छोटे राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले से चिंता में केंद्र सरकार, 6 राज्यों में भेजी गई विशेष टीमें - Centre rushes teams to 6 States for COVID-19 control

केरल, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में केंद्र ने टीमें भेजी हैं. केंद्र ने इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को मद्देनजर यह टीमें भेजी हैं.

Centre rushes
छोटे राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 4:19 PM IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona Virus) की दूसरी लहर में संक्रमण के नए मामले की संख्या अब लगातार कम हो रही है, लेकिन केंद्र सरकार कोरोना रोकथाम के उपायों पर ढिलाई नहीं बरतना चाहती है. केंद्र ने कोविड-19 नियंत्रण के लिए देश के 6 राज्यों में उच्च स्तरीय टीमें (Multi-Disciplinary Teams) भेजी हैं, इनमें केरल, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर, ओडिशा और छत्तीसगढ़ शामिल हैं. केंद्र ने इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को मद्देनजर यह टीमें भेजी हैं.

  • Multi-Disciplinary Teams में शामिल अधिकारी

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी है कि मणिपुर भेजी गई टीम का नेतृत्व डॉक्टर एल स्वस्तीचरण (Dr L. Swasticharan) करेंगे. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश की टीम को एआईआईएच एंड पीएच के प्राध्यापक डॉ संजय साधुखान, केरल की टीम को जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ ग्रेड-2 आरओएचएफडब्ल्यू (Public Health Specialist Gr. II, RoHFW) डॉ रुचि जैन, ओडिशा की टीम को जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ एआईआईएच एंड पीएच डॉ. ए.दान (Dr A. Dan), त्रिपुरा की टीम को डॉ, आर.एन. सिन्हा (Dr R.N. Sinha) और छत्तीसगढ़ को एम्स रायपुर के सहायक प्राध्यापक डॉ दिबाकर साहू (Dr Dibakar Sahu) संभालेंगे.

राहुल ने टीके उपलब्ध नहीं होने का दावा किया, हर्षवर्धन का पलटवार

  • 6 राज्यों की स्थिति की आंकलन

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ये टीमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों से बातचीत करेंगी और स्थिति का आंकलन करेगी. साथ ही कोरोना नियंत्रण के लिए उनके सामने आने वाली पहली चुनौतियों को समझने की कोशिश करेगी, ताकि संक्रमण को रोकने के लिए की जाने वाली गतिविधियों को तेज किया जा सके. बकौल मंत्रालय, यह टीमें राज्यों में तुरंत सभी गतिविधियों पर निगरानी रखेगी और कोरोना मैनेजमेंट का पूरा निरीक्षण करेगी. इसके अलावा वहां के अस्पतालों में बिस्तरों की स्थिति, एंबुलेंस, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन आपूर्ति और कोरोना वैक्सीनेसन प्रकिया का निरीक्षण करेगी.

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona Virus) की दूसरी लहर में संक्रमण के नए मामले की संख्या अब लगातार कम हो रही है, लेकिन केंद्र सरकार कोरोना रोकथाम के उपायों पर ढिलाई नहीं बरतना चाहती है. केंद्र ने कोविड-19 नियंत्रण के लिए देश के 6 राज्यों में उच्च स्तरीय टीमें (Multi-Disciplinary Teams) भेजी हैं, इनमें केरल, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर, ओडिशा और छत्तीसगढ़ शामिल हैं. केंद्र ने इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को मद्देनजर यह टीमें भेजी हैं.

  • Multi-Disciplinary Teams में शामिल अधिकारी

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी है कि मणिपुर भेजी गई टीम का नेतृत्व डॉक्टर एल स्वस्तीचरण (Dr L. Swasticharan) करेंगे. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश की टीम को एआईआईएच एंड पीएच के प्राध्यापक डॉ संजय साधुखान, केरल की टीम को जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ ग्रेड-2 आरओएचएफडब्ल्यू (Public Health Specialist Gr. II, RoHFW) डॉ रुचि जैन, ओडिशा की टीम को जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ एआईआईएच एंड पीएच डॉ. ए.दान (Dr A. Dan), त्रिपुरा की टीम को डॉ, आर.एन. सिन्हा (Dr R.N. Sinha) और छत्तीसगढ़ को एम्स रायपुर के सहायक प्राध्यापक डॉ दिबाकर साहू (Dr Dibakar Sahu) संभालेंगे.

राहुल ने टीके उपलब्ध नहीं होने का दावा किया, हर्षवर्धन का पलटवार

  • 6 राज्यों की स्थिति की आंकलन

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ये टीमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों से बातचीत करेंगी और स्थिति का आंकलन करेगी. साथ ही कोरोना नियंत्रण के लिए उनके सामने आने वाली पहली चुनौतियों को समझने की कोशिश करेगी, ताकि संक्रमण को रोकने के लिए की जाने वाली गतिविधियों को तेज किया जा सके. बकौल मंत्रालय, यह टीमें राज्यों में तुरंत सभी गतिविधियों पर निगरानी रखेगी और कोरोना मैनेजमेंट का पूरा निरीक्षण करेगी. इसके अलावा वहां के अस्पतालों में बिस्तरों की स्थिति, एंबुलेंस, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन आपूर्ति और कोरोना वैक्सीनेसन प्रकिया का निरीक्षण करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.