नई दिल्ली : केंद्र ने बड़े पैमाने पर नौकरशाही में फेरबदल किए हैं. अलका उपाध्याय NHAI का प्रमुख नियुक्त (Alka Upadhyay appointed as head of NHAI) किया गया है. मध्य प्रदेश कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी उपाध्याय वर्तमान में ग्रामीण विकास विभाग में अतिरिक्त सचिव हैं.
वहीं कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश (Personnel ministry order issued) में कहा गया है कि बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव संजय बंदोपाध्याय को भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है.
धर्मेंद्र एस गंगवार, अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, सीमा प्रबंधन विभाग के सचिव होंगे और संदीप कुमार नायक को महानिदेशक, राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद, उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के रूप में नियुक्त किया गया है.
वहीं सिक्किम कैडर की 1988 बैच की आईएएस अधिकारी उपमा श्रीवास्तव को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का सचिव बनाया गया है. कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव जूथिका पाटनकर को केंद्रीय सूचना आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है.
संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग की विशेष सचिव अनीता प्रवीण खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की विशेष सचिव होंगी. वह अगले महीने के अंत में पुष्पा सुब्रमण्यम के सेवानिवृत्त होने पर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगी. आदेश में कहा गया है कि विदेश व्यापार महानिदेशालय के महानिदेशक अमित यादव को वाणिज्य विभाग का अतिरिक्त सचिव बनाया गया है.
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव आशीष श्रीवास्तव को कैबिनेट सचिवालय का अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है. जी अशोक कुमार, मिशन निदेशक, राष्ट्रीय जल मिशन, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक होंगे.
नीलम शम्मी राव को केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, अमित अग्रवाल को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव और दीप्ति उमाशंकर को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के स्थापना अधिकारी और अतिरिक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है.
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त सचिव विवेक अग्रवाल को राजस्व विभाग का अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है. दूरसंचार विभाग के संयुक्त सचिव हरि रंजन राव अब दूरसंचार विभाग के अतिरिक्त सचिव होंगे. हरियाणा कैडर के 1996 बैच के आईएएस अधिकारी श्यामल मिश्रा को गृह मंत्रालय के गृह विभाग का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. वह वर्तमान में वाणिज्य विभाग के संयुक्त सचिव हैं.