ETV Bharat / bharat

केंद्र को जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना है तो सभी दलों की राय ले : तारिक अनवर - कांग्रेस नेता

केंद्र सरकार को अगर पूरे देश भर में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना है तो इस पर उसको सभी दलों से बातचीत करनी चाहिए. उक्त बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहीं. पढ़िए संवाददाता शशांक कुमार की रिपोर्ट...

तारिक अनवर
तारिक अनवर
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 6:58 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 9:01 PM IST

नई दिल्ली : बढ़ती जनसंख्या चिंता का विषय है लेकिन जनसंख्या ही हमारी पूंजी है. देश सहित दुनिया में अच्छे साइंटिस्ट, स्किल्ड लेबर जो भारतीय हैं, अपना योगदान दे रहे हैं. केंद्र सरकार को अगर पूरे देश भर में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना है तो इस पर उसको सभी दलों से बातचीत करनी चाहिए.

उक्त बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहीं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस पर सभी दलों की राय लेनी चाहिए और सर्वसम्मति से ही निर्णय होना चाहिए. उन्होंने कहा कि 1974-75 में इमरजेंसी के समय संजय गांधी ने जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए एक कानून की बात की थी और सबसे ज्यादा उसका विरोध बीजेपी ने ही किया था. 1977 में लोकसभा चुनाव का मुख्य मुद्दा यह बना व कांग्रेस हार गयी.

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि अगले साल यूपी में अगले साल चुनाव हैं उसके पहले योगी सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया गया है. उन्होंने कहा कि इससे साबित हो रहा है कि यूपी में अपनी नाकामी से जनता का ध्यान भटकाने के लिए योगी सरकार इस तरह के काम कर रही है. यूपी में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है, बेरोजगारी बहुत है, किसानों का हाल बदहाल है. इससे ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कदम उठाया गया है.

ये भी पढ़ें - यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : ...तो क्या इस रणनीति से किला फतह कर लेगी भाजपा ?

तारिक अनवर ने कहा कि इस तरह के कानून को लेकर मुस्लिम समाज में कहीं कोई डर नहीं है, बस केंद्र सरकार देश भर में यह कानून लागू करे तो सभी दलों की राय जरूर ले. कई सारे ऐसे देश हैं जहां मुस्लिमों की आबादी ज्यादा है वहां भी इस तरह के कानून लाए गए हैं.

नई दिल्ली : बढ़ती जनसंख्या चिंता का विषय है लेकिन जनसंख्या ही हमारी पूंजी है. देश सहित दुनिया में अच्छे साइंटिस्ट, स्किल्ड लेबर जो भारतीय हैं, अपना योगदान दे रहे हैं. केंद्र सरकार को अगर पूरे देश भर में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना है तो इस पर उसको सभी दलों से बातचीत करनी चाहिए.

उक्त बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहीं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस पर सभी दलों की राय लेनी चाहिए और सर्वसम्मति से ही निर्णय होना चाहिए. उन्होंने कहा कि 1974-75 में इमरजेंसी के समय संजय गांधी ने जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए एक कानून की बात की थी और सबसे ज्यादा उसका विरोध बीजेपी ने ही किया था. 1977 में लोकसभा चुनाव का मुख्य मुद्दा यह बना व कांग्रेस हार गयी.

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि अगले साल यूपी में अगले साल चुनाव हैं उसके पहले योगी सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया गया है. उन्होंने कहा कि इससे साबित हो रहा है कि यूपी में अपनी नाकामी से जनता का ध्यान भटकाने के लिए योगी सरकार इस तरह के काम कर रही है. यूपी में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है, बेरोजगारी बहुत है, किसानों का हाल बदहाल है. इससे ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कदम उठाया गया है.

ये भी पढ़ें - यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : ...तो क्या इस रणनीति से किला फतह कर लेगी भाजपा ?

तारिक अनवर ने कहा कि इस तरह के कानून को लेकर मुस्लिम समाज में कहीं कोई डर नहीं है, बस केंद्र सरकार देश भर में यह कानून लागू करे तो सभी दलों की राय जरूर ले. कई सारे ऐसे देश हैं जहां मुस्लिमों की आबादी ज्यादा है वहां भी इस तरह के कानून लाए गए हैं.

Last Updated : Jul 12, 2021, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.