ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सामुदायिक रसोई पर बैठक करेगा केंद्र - सामुदायिक रसोई की अवधारणा

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल बैठक की अध्यक्षता करेंगे और सभी राज्यों तथा केंद्र शासित क्षेत्रों के खाद्य मंत्रियों के साथ सामुदायिक रसोई और अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

सामुदायिक रसोई पर बैठक करेगा केंद्र
सामुदायिक रसोई पर बैठक करेगा केंद्र
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 7:07 AM IST

नई दिल्ली : केंद्र ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद भुखमरी और कुपोषण से लड़ने के लिए, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दायरे में न आने वाले जरूरतमंदों की मदद की खातिर सामुदायिक रसोई की अवधारणा पर चर्चा करने को लेकर बृहस्पतिवार को राज्यों के खाद्य मंत्रियों की बैठक बुलाई है.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल बैठक की अध्यक्षता करेंगे और सभी राज्यों तथा केंद्र शासित क्षेत्रों के खाद्य मंत्रियों के साथ सामुदायिक रसोई और अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

इसमें कहा गया, बैठक के दौरान जिन संभावित अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी उनमें मॉडल सामुदायिक रसोई योजना, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड के कार्यान्वयन की स्थिति, राशन कार्ड को आधार से जोड़ना, बायोमेट्रिक रूप से प्रमाणित उचित मूल्य की दुकानों के लेनदेन और अन्य शामिल हैं.

इससे पहले, खाद्य सचिव ने 21 नवंबर को राज्यों के मुख्य सचिवों और खाद्य सचिवों के साथ बैठक कर मॉडल सामुदायिक रसोई योजना पर चर्चा की थी.

पीटीआई-भाषा

नई दिल्ली : केंद्र ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद भुखमरी और कुपोषण से लड़ने के लिए, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दायरे में न आने वाले जरूरतमंदों की मदद की खातिर सामुदायिक रसोई की अवधारणा पर चर्चा करने को लेकर बृहस्पतिवार को राज्यों के खाद्य मंत्रियों की बैठक बुलाई है.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल बैठक की अध्यक्षता करेंगे और सभी राज्यों तथा केंद्र शासित क्षेत्रों के खाद्य मंत्रियों के साथ सामुदायिक रसोई और अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

इसमें कहा गया, बैठक के दौरान जिन संभावित अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी उनमें मॉडल सामुदायिक रसोई योजना, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड के कार्यान्वयन की स्थिति, राशन कार्ड को आधार से जोड़ना, बायोमेट्रिक रूप से प्रमाणित उचित मूल्य की दुकानों के लेनदेन और अन्य शामिल हैं.

इससे पहले, खाद्य सचिव ने 21 नवंबर को राज्यों के मुख्य सचिवों और खाद्य सचिवों के साथ बैठक कर मॉडल सामुदायिक रसोई योजना पर चर्चा की थी.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.