ETV Bharat / bharat

केंद्र ने आंध्र प्रदेश को 10500 करोड़ रुपये का और कर्ज जुटाने की अनुमति दी - वित्त मंत्रालय

केंद्र ने आंध्र प्रदेश सरकार को चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह के लिए मुक्त बाजार कर्ज (ओएमबी) के जरिए 10500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है. इससे नकदी संकट से जूझ रहे आंध्र प्रदेश को काफी राहत मिलने की उम्मीद है.

Center
Center
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 4:27 PM IST

अमरावती : वित्त मंत्रालय ने रिजर्व बैंक को भेजे पत्र में कहा है कि इससे अब राज्य को चालू वित्त वर्ष में कुल 31251 करोड़ रुपये का ओएमबी जुटाने की अनुमति मिल गई है. केंद्र ने वित्त वर्ष 2021-22 में राज्य के लिए 42472 करोड़ रुपये की शुद्ध उधार सीमा (एनबीसी) तय की है.

इसमें से 37163 करोड़ रुपये का कर्ज पहले नौ माह के लिए है. राज्य के वित्त विभाग की ओर से तैयार ऋण लेखेजोखे के अनुसार इस साल अप्रैल से अगस्त तक 34058.80 करोड़ रुपये का कर्ज पहले ही लिया जा चुका है.

चालू वित्त वर्ष के पहले पांच माह में ओएमबी के रूप में 14867.60 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. राज्य का कुल कर्ज अब बढ़कर 384615.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसमें से 127105.81 करोड़ रुपये जगन सरकार ने पिछले दो साल के दौरान जुटाए हैं.

यह भी पढ़ें-शिक्षक पर्व सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- नये संकल्प ले रहा है नया भारत

इसके अलावा बकाया ऋण 96500.36 करोड़ रुपये हो गया है. इसके लिए राज्य सरकार गारंटी प्रदान करती है. दो साल में इसमें 47058 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

(पीटीआई-भाषा)

अमरावती : वित्त मंत्रालय ने रिजर्व बैंक को भेजे पत्र में कहा है कि इससे अब राज्य को चालू वित्त वर्ष में कुल 31251 करोड़ रुपये का ओएमबी जुटाने की अनुमति मिल गई है. केंद्र ने वित्त वर्ष 2021-22 में राज्य के लिए 42472 करोड़ रुपये की शुद्ध उधार सीमा (एनबीसी) तय की है.

इसमें से 37163 करोड़ रुपये का कर्ज पहले नौ माह के लिए है. राज्य के वित्त विभाग की ओर से तैयार ऋण लेखेजोखे के अनुसार इस साल अप्रैल से अगस्त तक 34058.80 करोड़ रुपये का कर्ज पहले ही लिया जा चुका है.

चालू वित्त वर्ष के पहले पांच माह में ओएमबी के रूप में 14867.60 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. राज्य का कुल कर्ज अब बढ़कर 384615.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसमें से 127105.81 करोड़ रुपये जगन सरकार ने पिछले दो साल के दौरान जुटाए हैं.

यह भी पढ़ें-शिक्षक पर्व सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- नये संकल्प ले रहा है नया भारत

इसके अलावा बकाया ऋण 96500.36 करोड़ रुपये हो गया है. इसके लिए राज्य सरकार गारंटी प्रदान करती है. दो साल में इसमें 47058 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.