ETV Bharat / bharat

Caste Wise Census जाति के आधार पर हो जनगणना : जयराम रमेश - जाति के आधार पर जनगणना

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संचार प्रमुख जयराम रमेश ने एक बार फिर जाति आधारित जनगणना का मुद्दा कांग्रेस अधिवेशन में उठाया. उन्होंने कहा कि जाति के आधार पर जनगणना होना अनिवार्य है.

Jairam Ramesh
जाति के आधार पर जनगणना
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 2:29 PM IST

रायपुर: जयराम रमेश ने कहा कि "हर 10 साल में जनगणना होती है. हमारे देश में 1881 में पहली जनगणना हुई और हर 10 साल में यह होती है. 1941 में नहीं हुआ लेकिन उसके बाद से लगातार हर 10 साल में हुआ है. 1951, 1961, 1971, 1991, 2001, 2011 में जनगणना हुई. लेकिन 3 साल हो गए हैं जनगणना की बात ही नहीं हो रही. जाति के आधार पर जनगणना के बारे में प्रधानमंत्री सरकार चुप है. वैसे कई मामलों पर वह चुप हैं. चीन के मामले में चुप है अडानी के मामले में भी चुप है. जाति के आधार पर कांग्रेस अध्यक्ष ने याद दिलाया कि जाति के आधार पर जनगणना जरूरी है और अधिवेशन में इस पर चर्चा होगी."

Congress Plenery Second Day Session भाजपा को हराने समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन करने और कुर्बानी देने तैयार: खड़गे

जयराम रमेश ने कहा कि "हम National cast based census चाहते हैं. मैं जब ग्रामीण विकास मंत्री 2011 और 2014 के बीच था तब पहली बार सोशो एकोनॉमिक कॉस्ट सेंसस् कराया था. जाति की जानकारी हमने 25 करोड़ परिवार का हमने सर्वे करवाया था. दुनिया का सबसे बड़ा सर्वे था. लेकिन वो पब्लिश नहीं हुआ. उसके बाद सरकार चेंज हो गई. हम बार बार संसद में इसकी मांग कर रहे हैं लेकिन उस पर बात नहीं होती. हमने बार-बार इसकी मांग कर रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर National cast based sencers कांग्रेस पार्टी चाहती है. कांग्रेस पार्टी का स्टैंड बिल्कुल साफ है. सिर्फ एक राज्य को करने से इसका असर नहीं होगा. यह राष्ट्रीय स्तर पर करने की जरूरत है. क्योंकि आरक्षण जो है दलितों आदिवासियों और खास तौर से ओबीसी के लिए जरूरी है."

Raipur Congress Plenery Session LIVE updates मल्लिकार्जुन खड़गे का संबोधन, देश में नफरत का माहौल, अत्याचार बढ़ा'

रायपुर: जयराम रमेश ने कहा कि "हर 10 साल में जनगणना होती है. हमारे देश में 1881 में पहली जनगणना हुई और हर 10 साल में यह होती है. 1941 में नहीं हुआ लेकिन उसके बाद से लगातार हर 10 साल में हुआ है. 1951, 1961, 1971, 1991, 2001, 2011 में जनगणना हुई. लेकिन 3 साल हो गए हैं जनगणना की बात ही नहीं हो रही. जाति के आधार पर जनगणना के बारे में प्रधानमंत्री सरकार चुप है. वैसे कई मामलों पर वह चुप हैं. चीन के मामले में चुप है अडानी के मामले में भी चुप है. जाति के आधार पर कांग्रेस अध्यक्ष ने याद दिलाया कि जाति के आधार पर जनगणना जरूरी है और अधिवेशन में इस पर चर्चा होगी."

Congress Plenery Second Day Session भाजपा को हराने समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन करने और कुर्बानी देने तैयार: खड़गे

जयराम रमेश ने कहा कि "हम National cast based census चाहते हैं. मैं जब ग्रामीण विकास मंत्री 2011 और 2014 के बीच था तब पहली बार सोशो एकोनॉमिक कॉस्ट सेंसस् कराया था. जाति की जानकारी हमने 25 करोड़ परिवार का हमने सर्वे करवाया था. दुनिया का सबसे बड़ा सर्वे था. लेकिन वो पब्लिश नहीं हुआ. उसके बाद सरकार चेंज हो गई. हम बार बार संसद में इसकी मांग कर रहे हैं लेकिन उस पर बात नहीं होती. हमने बार-बार इसकी मांग कर रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर National cast based sencers कांग्रेस पार्टी चाहती है. कांग्रेस पार्टी का स्टैंड बिल्कुल साफ है. सिर्फ एक राज्य को करने से इसका असर नहीं होगा. यह राष्ट्रीय स्तर पर करने की जरूरत है. क्योंकि आरक्षण जो है दलितों आदिवासियों और खास तौर से ओबीसी के लिए जरूरी है."

Raipur Congress Plenery Session LIVE updates मल्लिकार्जुन खड़गे का संबोधन, देश में नफरत का माहौल, अत्याचार बढ़ा'

Congress plenary session 2023: रेल, भेल, सेल, तेल सब बेच रही मोदी सरकार : मल्लिकार्जुन खड़गे

Congress plenary session 2023 राहुल गांधी के विजन को पूरा कर रही छत्तीसगढ़ सरकार: भूपेश सरकार

प्रियंका गांधी के लिए हवा से 1 किलोमीटर तक बरसा गुलाब, रायपुर में ये क्या हो रहा है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.