ETV Bharat / bharat

हॉकी में जीत पर गुरजीत के गांव में बंटे लड्डू, मां बोलीं-देश का नाम रोशन करेगी बेटी - Celebration in village of Gurjit in joy of victory in hockey

टोक्यो ओलंपिक (TOKYO OLYMPICS 2020) में भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर ये इतिहास रचा है. मैच का एकमात्र गोल पंजाब की खिलाड़ी गुरजीत कौर ने दागा. गुरजीत के गांव में इस खुशी में लड्डू बांटे गए.

हॉकी में जीत पर गुरजीत के गांव में बंटे लड्डू
हॉकी में जीत पर गुरजीत के गांव में बंटे लड्डू
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 6:40 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 7:24 PM IST

अमृतसर : टोक्यो ओलंपिक में भारत की महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हारकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारतीय टीम की जीत में पंजाब की गुरजीत कौर (Gurjit Kaur) का अहम रोल रहा है. मैच का एकमात्र गोल 22वें मिनट में गुरजीत कौर ने किया. टीम की जीत से देश भर में खुशी की लहर है, वहीं पंजाब में जश्न मनाया जा रहा है. गुरजीत कौर अजनाला के गांव म्यादिया की रहने वाली हैं.

टीम की जीत और गुरजीत के शानदार प्रदर्शन के बाद गांव में लड्डू बांटे जा रहे हैं. गांव वासियों ने कहा हमें उम्मीद है कि भारतीय महिला हाकी टीम सोने का तगमा (गोल्ड मेजल) जीत कर लाएगी.

पंजाब में जीत का जश्न

गुरजीत कौर के चाचा और मां का कहना हैं की गुरजीत ने बहुत मेहनत की है, वह पंजाब ही नही पूरे भारत का नाम रोशन करेगी. गौरतलब है कि गुरजीत कौर भारतीय महिला हाकी टीम में पंजाब की अकेली खिलाड़ी हैं.

पढ़ें- 'चक दे इंडिया'...भारत के लिए दोहरी खुशी, पुरुषों के बाद महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में

पढ़ें- ओलंपिक में बेटियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर झूमा भारत, बधाइयों का लगा तांता

अमृतसर : टोक्यो ओलंपिक में भारत की महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हारकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारतीय टीम की जीत में पंजाब की गुरजीत कौर (Gurjit Kaur) का अहम रोल रहा है. मैच का एकमात्र गोल 22वें मिनट में गुरजीत कौर ने किया. टीम की जीत से देश भर में खुशी की लहर है, वहीं पंजाब में जश्न मनाया जा रहा है. गुरजीत कौर अजनाला के गांव म्यादिया की रहने वाली हैं.

टीम की जीत और गुरजीत के शानदार प्रदर्शन के बाद गांव में लड्डू बांटे जा रहे हैं. गांव वासियों ने कहा हमें उम्मीद है कि भारतीय महिला हाकी टीम सोने का तगमा (गोल्ड मेजल) जीत कर लाएगी.

पंजाब में जीत का जश्न

गुरजीत कौर के चाचा और मां का कहना हैं की गुरजीत ने बहुत मेहनत की है, वह पंजाब ही नही पूरे भारत का नाम रोशन करेगी. गौरतलब है कि गुरजीत कौर भारतीय महिला हाकी टीम में पंजाब की अकेली खिलाड़ी हैं.

पढ़ें- 'चक दे इंडिया'...भारत के लिए दोहरी खुशी, पुरुषों के बाद महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में

पढ़ें- ओलंपिक में बेटियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर झूमा भारत, बधाइयों का लगा तांता

Last Updated : Aug 2, 2021, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.