अमृतसर : टोक्यो ओलंपिक में भारत की महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हारकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारतीय टीम की जीत में पंजाब की गुरजीत कौर (Gurjit Kaur) का अहम रोल रहा है. मैच का एकमात्र गोल 22वें मिनट में गुरजीत कौर ने किया. टीम की जीत से देश भर में खुशी की लहर है, वहीं पंजाब में जश्न मनाया जा रहा है. गुरजीत कौर अजनाला के गांव म्यादिया की रहने वाली हैं.
टीम की जीत और गुरजीत के शानदार प्रदर्शन के बाद गांव में लड्डू बांटे जा रहे हैं. गांव वासियों ने कहा हमें उम्मीद है कि भारतीय महिला हाकी टीम सोने का तगमा (गोल्ड मेजल) जीत कर लाएगी.
गुरजीत कौर के चाचा और मां का कहना हैं की गुरजीत ने बहुत मेहनत की है, वह पंजाब ही नही पूरे भारत का नाम रोशन करेगी. गौरतलब है कि गुरजीत कौर भारतीय महिला हाकी टीम में पंजाब की अकेली खिलाड़ी हैं.
पढ़ें- 'चक दे इंडिया'...भारत के लिए दोहरी खुशी, पुरुषों के बाद महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में
पढ़ें- ओलंपिक में बेटियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर झूमा भारत, बधाइयों का लगा तांता