अयोध्या : छोटे पर्दे के लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन-13 में शहर के खवासपुरा निवासी ऋषि सिंह ने परचम लहरा दिया है. युवा कलाकार की इस उपलब्धि पर परिजनों के अलावा पड़ोसी भी फूले नहीं समा रहे हैं. रविवार की देर रात जैसे ही विजेता के नाम की घोषणा हुई, उनके घर के बाहर तमाम लोग पहुंच गए. लोगों ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया. लोगों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए.
इंडियन आइडल विजेता ऋषि सिंह के पड़ोसी परमजीत सिंह ने बताया कि ऋषि ने कुछ दिन पहले अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए थे. इसके अलावा हनुमानगढ़ी जाकर भी आशीर्वाद लिया था. ऋषि सिंह का पूरा परिवार गुरुद्वारे की बहुत सेवा करता है. इन्हीं सब कारणों से आज वह इंडियन आइडल का विजेता बना. बचपन से ही ऋषि सिंह गुरुद्वारे में आयोजित शबद-कीर्तन में भी शामिल होता था. वह भजन गाता था.
पड़ोसी हेमंत सिंह बताते हैं कि भगवान राम लला का आशीर्वाद ऋषि काे मिला. शो के फिनाले से पहले ऋषि सिंह अयोध्या आए थे. रामलला का आशीर्वाद लेने के बाद वह मुंबई गए थे. शो में जीत हासिल कर ऋषि ने हस सबका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. पूरी राम नगरी के लोग उसकी कामयाबी का जश्न मना रहे हैं. बता दें कि ऋषि सिंह की जीत के बाद सोशल मीडिया पर भी बधाइयों की बारिश हो रही है. शहर के लोग विजेता की तस्वीर के साथ तमाम तरह के बधाई संदेश लिखकर उसे पोस्ट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : राम भक्तों की राह हुई अब और आसान, CM ने दी इलेक्ट्रॉनिक बसों की सौगात...