नई दिल्ली : शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) की मौत लोगों के मन में संदेह पैदा करती है. राज्यसभा सदस्य राउत (MP Sanjay Raut) ने कहा कि जनरल रावत ने हाल के दिनों में चीन और पाकिस्तान के खिलाफ देश की सैन्य प्रतिक्रिया तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी. इसलिए, जब ऐसी दुर्घटना होती है, तो लोगों के मन में संदेह पैदा होता है.
राउत ने कहा कि जनरल रावत को ले जाने वाला हेलीकॉप्टर दो इंजनों द्वारा संचालित एक आधुनिक हेलीकॉप्टर था. उन्होंने इस पर सवाल किया कि हम सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण का दावा करते हैं, तो ऐसा कैसे हो सकता है? उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना से पूरा देश और नेतृत्व भ्रमित हो सकता है, और रक्षा मंत्री या प्रधानमंत्री को सभी संदेह को दूर करना चाहिए.
पढ़ें : दिल्ली लाया गया जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर, आज होगा अंतिम संस्कार
शिवसेना नेता राउत (Shivsena Leader Raut) ने यह भी कहा कि जनरल रावत ने पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा किए गए हवाई हमलों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. ऐसे में उनकी मौत (CDS General Bipin Rawat death) से कई तरह के संदेह पैदा हो रहे हैं.
बता दें कि भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और सशस्त्र बलों के 11 अन्य जवानोंं की बुधवार को तमिलनाडु में कुन्नूर के निकट सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त (Helicopter Crash) होने के बाद मौत हो गई थी. वायुसेना ने इस बात की जानकारी दी थी.
(पीटीआई-भाषा)