नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम 30 जुलाई को घोषित कर दिया है. जारी किए गए परीक्षा परिणाम में कुछ छात्रों को कुछ विषय में रिपीट इन प्रैक्टिकल (आरपी) श्रेणी में रखा गया है. अब इन छात्रों की प्रैक्टिकल के लिए सीबीएसई की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है. जारी किए गए दिशा-निर्देश के मुताबिक ऐसे छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी.
बता दें कि जिन छात्रों की रिपीट इन प्रैक्टिकल आई है उन्हें बोर्ड की ओर से स्कूल बुलाने की अनुमति नहीं दी गई है. हालांकि बोर्ड ने कहा है कि जब तक संबंधित राज्य सरकार की ओर से अनुमति नहीं दी जाती बच्चों को स्कूल नहीं बुला सकते हैं. साथ ही कहा है कि ऑनलाइन प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए पूर्व में नियुक्त किए गए परीक्षक अनुरोध कर सकते हैं.
पढ़ें :- CBSE Exam : 10वीं, 12वीं के प्राइवेट व रेगुलर छात्रों की कम्पार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी
सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को निर्देश दिया है कि प्रैक्टिकल अन्य मूल्यांकन का कार्य स्कूल 31 अगस्त तक अपने स्तर पर पूरा कर संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भेजना होगा. बता दें कि 25 अगस्त से कंपार्टमेंट छात्रों की परीक्षा आयोजित की जाएगी.