नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) ने शुक्रवार को 10वीं क्लास (CBSE 10th result 2022) के नतीजे जारी कर दिए हैं. यह पहली बार है जब सीबीएसई ने एक ही दिन 10वीं और 12वीं दोनों के नतीजे घोषित किए हैं. 10वीं में कुल 94.40 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए, जिनमें लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.21 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.80 रहा. ट्रांसजेंडर का उत्तीर्ण प्रतिशत 90 प्रतिशत रहा. एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा के मयंक यादव ने 100% अंकों के साथ टॉप किया है. शामली की दीया नामदेव ने भी 100% अंक हासिल किए हैं.
-
UP | National topper Diya Namdev of Shamli scores 100 percent marks in Class-10
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
I owe this to my parents and teachers. I studied 7 to 8 hours every day. I thoroughly read the books, and understood all the concepts well: Diya Namdev, CBSE Class 10 national topper pic.twitter.com/NGtuydZCfz
">UP | National topper Diya Namdev of Shamli scores 100 percent marks in Class-10
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 22, 2022
I owe this to my parents and teachers. I studied 7 to 8 hours every day. I thoroughly read the books, and understood all the concepts well: Diya Namdev, CBSE Class 10 national topper pic.twitter.com/NGtuydZCfzUP | National topper Diya Namdev of Shamli scores 100 percent marks in Class-10
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 22, 2022
I owe this to my parents and teachers. I studied 7 to 8 hours every day. I thoroughly read the books, and understood all the concepts well: Diya Namdev, CBSE Class 10 national topper pic.twitter.com/NGtuydZCfz
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट : छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseacademic.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. छात्र parikshasangam.cbse.gov.in के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वहीं, बोर्ड ने आज सुबह 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी किए थे. छात्र अपने सीबीएसई कक्षा 10वीं के परिणाम स्कूलों के माध्यम से या डिजिलॉकर ऐप में लॉग इन करके देख सकते हैं. इसे https://www.cbse.gov.in/ पर भी देखा जा सकता है.
CBSE Class 10th, 12th Result 2022 Digi Locker पर ऐसे कर पाएंगे चेक
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं.
- अब आधार नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी सबमिट कर लॉग इन करें.
- ' CBSE 10th results 2022' फाइल पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर मार्कशीट नजर आएगी, अब इसे चेक और डाउनलोड कर लें.
CBSE 10th Result 2022: ये हैं ऑफिशियल वेबसाइट : cbse.gov.in, cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, results.gov.in, digilocker.gov.in
शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में 22,731 स्कूल थे और 7405 केंद्र पर परीक्षा आयोजित की गई थी. वर्ष 2022 में 10वीं क्लास में 21,09,208 छात्र पंजीकृत थे. जिसमें 20,93,978 ने परीक्षा दी 19,76,668 ने सफलता हासिल की. जहां कुल पासिंग प्रतिशत 94.40 फीसदी रहा है. वहीं जेंडर वाइज रिजल्ट की बात करें तो लड़कों का पासिंग प्रतिशत 93.80 फीसदी और लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 95.21 फीसदी रहा है. यानी लड़कियों का पासिंग प्रतिशत लड़कों के मुकाबले 1.41 फीसदी अधिक है.वहीं दसवीं क्लास के परीक्षा परिणाम में 90 फ़ीसदी ट्रांसजेंडर छात्रों ने सफलता हासिल की है.
सीबीएसई द्वारा जारी किए गए 10वीं के परीक्षा परिणाम में त्रिवेंद्रम रीजन ने 99.68 फ़ीसदी के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. उसके बाद बेंगलुरु 99.22 फ़ीसदी, चेन्नई 98.97 फीसदी, अजमेर 98.14 फ़ीसदी, पटना 97.65 फीसदी, पुणे 97.41 फ़ीसदी, भुवनेश्वर 96.46 फ़ीसदी, पंचकूला 96.33 फ़ीसदी, नोएडा 96.08 फ़ीसदी, चंडीगढ़ 95.38 फीसदी, प्रयागराज 94.74 फीसदी, देहरादून 93.43 फ़ीसदी, भोपाल 93.33 फीसदी, दिल्ली ईस्ट 86.96 फीसदी, दिल्ली वेस्ट 85.94 फीसदी और गुवाहाटी 82.23 फीसदी रहा है.
सीबीएसई 10वीं क्लास के परीक्षा परिणाम में इंस्टिट्यूशन वाइज अगर रिजल्ट की बात करें तो जवाहर नवोदय विद्यालय का पासिंग प्रतिशत वर्ष 2022 में 99.71 फीसदी, इंडिपेंडेंट 96.86 फीसदी, केंद्रीय विद्यालय 96.61 फीसदी, सीटीएसए 91.27 फीसदी, गवर्नमेंट स्कूल 80.68 फीसदी, गवर्नमेंट ऐडेड स्कूल 76.73 फीसदी रहा है.
64 हजार स्टूडेंट के 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक : वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में 64,908 छात्रों ने 95 फीसदी व अधिक अंक प्राप्त किए हैं. वहीं 2,36,993 छात्रों ने 90 फ़ीसदी व अधिक अंक प्राप्त किया है. इसके अलावा 63 दिव्यांग छात्रों ने 95 फीसदी व अधिक अंक प्राप्त किया है. वहीं 290 ने 90 या उससे अधिक फीसदी अंक प्राप्त किया है. इसके अलावा 1,07,689 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है.
पढ़ें- CBSE 12th result 2022 : सीबीएसई 12वीं का परिणाम हुआ जारी, बुलंदशहर की तान्या टॉपर