कोलकाता : सीबीआई की भ्रष्टाचार-रोधी शाखा ने सीमा पार पशु तस्करी से संबंधित मामलों की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुव्रत मंडल को सोमवार को समन भेजा है.
सूत्रों ने कहा कि केन्द्रीय एजेंसी ने वीरभूम जिले के टीएमसी अध्यक्ष मंडल को मंगलवार को यहां निजाम पैलेस कार्यालय में अधिकारियों को समक्ष पेश होने के लिए कहा है.
पिछले कुछ समय से पशुओं के अवैध व्यापार के मामलों की जांच कर रहे केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कहा है कि विभिन्न हिस्सों से मवेशियों को लाकर भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिए उनकी तस्करी की जाती है.
पढ़ें - पुलिस निरीक्षक ने परमबीर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की
सीबीआई ने अपने पहले आरोप पत्र में बीएसएफ के कमांडेंट सतीश कुमार और कारोबारी इनामुल हक समेत कम से कम सात आरोपियों को नामजद किया था. मामले में कथित संलिप्ता के लिए कुमार और हक दोनों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
एजेंसी ने तृणमूल नेता विनय मिश्रा की संपत्तियों पर भी छापेमारी की है, जिन्हें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का करीबी बताया जा रहा है.