ETV Bharat / bharat

बंगाल कोयला चोरी मामले में सीबीआई ने कई जगहों पर ली तलाशी

सीबीआई ने कोयला चोरी मामले की जांच के संबंध में बंगाल में कई जगह रेड की. सीबीआई ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के दो सेवानिवृत्त अधिकारियों से जुड़ी संपत्तियों समेत पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर तलाशी ली. Central Bureau of Investigation, CBI searches 12 locations in Bengal, coal pilferage case

cbi searches Multiple Locations
सीबीआई ने कई जगहों पर ली तलाशी
author img

By IANS

Published : Dec 14, 2023, 9:59 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कोयला चोरी घोटाले से जुड़े एक मामले की जारी जांच के तहत गुरुवार को पश्चिम बंगाल में 12 स्थानों पर तलाशी ली. सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बर्नपुर, पुरुलिया, दुर्गापुर और मालदा सहित 12 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली. अधिकारी ने कहा कि तलाशी के दौरान संपत्ति के दस्तावेज, मोबाइल फोन सहित आपत्तिजनक दस्तावेज और लेख बरामद किए गए.

दो सेवानिवृत्त अधिकारियों की संपत्तियों की तलाशी ली : सीबीआई ने कोयला चोरी मामले की जांच के संबंध में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के दो सेवानिवृत्त अधिकारियों से जुड़ी संपत्तियों समेत पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर तलाशी ली. अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सीआईएसएफ के इन दो सेवानिवृत्त अधिकारियों को कोयला चोरी घोटाले से वित्तीय लाभ हुआ.

उन्होंने बताया कि जांचकर्ता कोलकाता के भवानीपुर और पश्चिम बर्द्धमान के दुर्गापुर में सीआईएसएफ के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के मकानों के अलावा मालदा में एक अन्य पूर्व अधिकारी के आवास की तलाशी ले रहे हैं.

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'हमारे अधिकारी उनकी संपत्ति और बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज खंगाल रहे हैं. हमने उनके तथा उनके परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं.'

ऐसा आरोप है कि ईस्टर्न कोलफील्ड की खाली पड़ी खदानों से अनुमानित हजारों करोड़ रुपये का कोयला अवैध तरीके से निकाला गया और फिर उसकी तस्करी की गई.

रेलवे साइडिंग और ईसीएल लीजहोल्ड क्षेत्रों से कोयले के अवैध खनन और चोरी के आरोप में सीबीआई ने 27 नवंबर 2020 को छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले में सीबीआई ने पहले दो आरोपपत्र दाखिल किए थे.

ये भी पढ़ें

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कोयला चोरी घोटाले से जुड़े एक मामले की जारी जांच के तहत गुरुवार को पश्चिम बंगाल में 12 स्थानों पर तलाशी ली. सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बर्नपुर, पुरुलिया, दुर्गापुर और मालदा सहित 12 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली. अधिकारी ने कहा कि तलाशी के दौरान संपत्ति के दस्तावेज, मोबाइल फोन सहित आपत्तिजनक दस्तावेज और लेख बरामद किए गए.

दो सेवानिवृत्त अधिकारियों की संपत्तियों की तलाशी ली : सीबीआई ने कोयला चोरी मामले की जांच के संबंध में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के दो सेवानिवृत्त अधिकारियों से जुड़ी संपत्तियों समेत पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर तलाशी ली. अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सीआईएसएफ के इन दो सेवानिवृत्त अधिकारियों को कोयला चोरी घोटाले से वित्तीय लाभ हुआ.

उन्होंने बताया कि जांचकर्ता कोलकाता के भवानीपुर और पश्चिम बर्द्धमान के दुर्गापुर में सीआईएसएफ के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के मकानों के अलावा मालदा में एक अन्य पूर्व अधिकारी के आवास की तलाशी ले रहे हैं.

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'हमारे अधिकारी उनकी संपत्ति और बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज खंगाल रहे हैं. हमने उनके तथा उनके परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं.'

ऐसा आरोप है कि ईस्टर्न कोलफील्ड की खाली पड़ी खदानों से अनुमानित हजारों करोड़ रुपये का कोयला अवैध तरीके से निकाला गया और फिर उसकी तस्करी की गई.

रेलवे साइडिंग और ईसीएल लीजहोल्ड क्षेत्रों से कोयले के अवैध खनन और चोरी के आरोप में सीबीआई ने 27 नवंबर 2020 को छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले में सीबीआई ने पहले दो आरोपपत्र दाखिल किए थे.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.