धनबाद : सीबीआई ने धनबाद जज (Dhanbad judge ) उत्तम आनंद मौत मामले (Uttam Anand death case) में दो और मामले दर्ज किए हैं. झारखंड पुलिस ने आरोपितों द्वारा तीन मोबाइल फोन की कथित चोरी से जुड़े दो नए मामलों को अपने कब्जे में ले लिया है. इस तरह मामले में कुल तीन प्राथमिकी दर्ज की गई.
इससे पहले सीबीआई ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट मुख्य न्यायाधीश रवि रंजन और न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ को सौंपी. सीसीटीवी फुटेज से पता चला था कि न्यायाधीश 28 जुलाई की तड़के रणधीर वर्मा चौक पर काफी चौड़ी सड़क के एक तरफ टहल रहे थे, तभी एक ऑटो रिक्शा उनकी ओर आ गया और उन्हें पीछे से टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया.
स्थानीय लोग उन्हें पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस बीच सुनवाई के दौरान मौजूद राज्य के गृह सचिव ने अदालत के सामने कहा कि झारखंड में ही सभी प्रकार के परीक्षण सुनिश्चित करने के लिए यहां फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) को मजबूत करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.
पढ़ें - धनबाद जज मौत मामला: दस दिन की रिमांड पर दोनों आरोपी, दिल्ली में होगा नार्को टेस्ट
22 अगस्त को सीबीआई ने न्यायाधीश की मौत से संबंधित सार्थक जानकारी के लिए 5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 31 जुलाई को सीबीआई को हिट एंड रन मामले की जांच सौंपने का फैसला किया था.