ETV Bharat / bharat

ITBP जवानों के राशन में घोटाला! तत्कालीन कमांडेंट समेत 7 लोगों पर CBI ने दर्ज किया मुकदमा - राशन में लाखों रुपए की अनियमितता

ITBP Ration Scam in Dehradun देहरादून के सीमाद्वार स्थित आईटीबीपी के 23वीं बटालियन के राशन में लाखों रुपए की अनियमितता और घोटाले मामले में सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में गृह मंत्रालय की अनुमति पर तत्कालीन कमांडेंट, दो दरोगा और तीन बड़े व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. जानिए क्या था पूरा घोटाला..

ITBP Seema dwar Dehradun
आईटीबीपी सीमाद्वार देहरादून
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 17, 2023, 10:34 AM IST

देहरादून (उत्तराखंड): सीबीआई यानी केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आईटीबीपी सीमाद्वार देहरादून में तैनात तत्कालीन कमांडेंट, दो दरोगा और तीन बड़े व्यापारियों के खिलाफ लाखों रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि जवानों को मिलने वाले रसद की आपूर्ति में करीब 70 लाख का घोटाला किया गया है. गृह मंत्रालय की अनुमति पर अब सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इससे पहले भी आरोपी कमांडेंट, दरोगा समेत अन्य के खिलाफ चमोली स्थित अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर में केरोसिन ऑयल की आपूर्ति में बड़ा घोटाला करने पर दर्ज मुकदमे में सीबीआई चार्जशीट दे चुकी है.

आरोप है कि गृह मंत्रालय के अधीन आईटीबीपी यानी भारत तिब्बत सीमा पुलिस जैसी महत्वपूर्ण सुरक्षा एजेंसी में तैनात कमांडेंट अशोक कुमार गुप्ता ने देहरादून में तैनाती के दौरान लाखों का घोटाला किया. अशोक कुमार गुप्ता यहां आईटीबीपी की 23वीं बटालियन में बतौर कमांडेंट के पद पर तैनात रहा.

वहीं, आरोपी कमांडेंट वर्तमान में बिहार में तैनात बताया जा रहा है. आरोप है कि साल 2017 से 2019 के बीच जवानों के लिए आपूर्ति की जाने वाली रसद, मीट, मछली, अंडा, पनीर, फल आदि में बड़ा घोटाला कर अपने दो दरोगा, रसद आपूर्ति करने वाले तीन व्यापारियों के साथ मिलीभगत कर करीब 70,56,787 रुपए की धनराशि हड़पी.

ITBP Ration Scam in Dehradun
तत्कालीन कमांडेंट समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज

इस मामले में हुई आंतरिक जांच में बड़ा खुलासा होने पर आईजी नॉर्दन फ्रंटियर सीमाद्वार देहरादून ने गृह मंत्रालय से मुकदमे की अनुमति मांगी. इस मामले में गृह मंत्रालय ने सीबीआई को मुकदमे दर्ज करने अनुमति दी. इसके बाद वर्तमान कमांडेंट पीयूष पुष्कर ने सीबीआई को तहरीर दी.
ये भी पढ़ेंः देहरादून ITBP कैंटीन में लाखों का घोटाला, CBI खंगाले तत्कालीन कमांडेंट समेत 4 लोगों के घर

सीबीआई देहरादून शाखा के एसपी सतीश कुमार राठी ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की विस्तृत जांच इंस्पेक्टर शरदचंद गुसाईं को सौंपी है. इधर, कमांडेंट के खिलाफ भ्रष्टाचार का दूसरा मुकदमा दर्ज होने से उनके कार्यकाल में तैनात अन्य अफसरों, जवानों और वाहिनी को आपूर्ति करने वाले व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमाः अशोक कुमार गुप्ता कमांडेंट, सुधीर कुमार एसआई, अनुसूया प्रसाद एएसआई, नरेंद्र आहूजा निवासी आहूजा ट्रेडर्स 141 राजपुर रोड, विनय कुमार निवासी हरिद्वार रोड, नवीन कुमार निवासी कौलागढ़ रोड देहरादून, अज्ञात पब्लिक सर्वेंट और प्राइवेट पर्सन के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम समेत आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.

बॉर्डर में तेल आपूर्ति में किया बड़ा घोटाला: सीबीआई ने पिछले महीने आरोपी कमांडेंट अशोक कुमार गुप्ता के खिलाफ चमोली जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकी में केरोसिन ऑयल की आपूर्ति में बड़ा घोटाला करने के मामले में भी मुकदमा दर्ज किया था. जिसकी कोर्ट में चार्जशीट दी गई है. इस मामले में भी आरोपी कमांडेंट, दरोगा सुधीर कुमार और आपूर्ति करने वाले व्यापारियों ने फर्जी तरीके से आपूर्ति दिखाई थी.

उधर, मामले की जांच करने वाले सीबीआई इंस्पेक्टर सुनील कुमार लखेड़ा की तरफ से जो चार्जशीट कोर्ट में दी गई, उसमें आरोपी कमांडेंट और गिरोह ने फर्जी तेल आपूर्ति कर लाखों रुपए हड़पने का आरोप है. जबकि, बॉर्डर पर स्थित चौकी तक यह आपूर्ति नहीं हुई थी. आरोप है कि सिर्फ बिलों में हेराफेरी कर धन को मिलीभगत कर ठिकाने लगाया था.

देहरादून (उत्तराखंड): सीबीआई यानी केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आईटीबीपी सीमाद्वार देहरादून में तैनात तत्कालीन कमांडेंट, दो दरोगा और तीन बड़े व्यापारियों के खिलाफ लाखों रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि जवानों को मिलने वाले रसद की आपूर्ति में करीब 70 लाख का घोटाला किया गया है. गृह मंत्रालय की अनुमति पर अब सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इससे पहले भी आरोपी कमांडेंट, दरोगा समेत अन्य के खिलाफ चमोली स्थित अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर में केरोसिन ऑयल की आपूर्ति में बड़ा घोटाला करने पर दर्ज मुकदमे में सीबीआई चार्जशीट दे चुकी है.

आरोप है कि गृह मंत्रालय के अधीन आईटीबीपी यानी भारत तिब्बत सीमा पुलिस जैसी महत्वपूर्ण सुरक्षा एजेंसी में तैनात कमांडेंट अशोक कुमार गुप्ता ने देहरादून में तैनाती के दौरान लाखों का घोटाला किया. अशोक कुमार गुप्ता यहां आईटीबीपी की 23वीं बटालियन में बतौर कमांडेंट के पद पर तैनात रहा.

वहीं, आरोपी कमांडेंट वर्तमान में बिहार में तैनात बताया जा रहा है. आरोप है कि साल 2017 से 2019 के बीच जवानों के लिए आपूर्ति की जाने वाली रसद, मीट, मछली, अंडा, पनीर, फल आदि में बड़ा घोटाला कर अपने दो दरोगा, रसद आपूर्ति करने वाले तीन व्यापारियों के साथ मिलीभगत कर करीब 70,56,787 रुपए की धनराशि हड़पी.

ITBP Ration Scam in Dehradun
तत्कालीन कमांडेंट समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज

इस मामले में हुई आंतरिक जांच में बड़ा खुलासा होने पर आईजी नॉर्दन फ्रंटियर सीमाद्वार देहरादून ने गृह मंत्रालय से मुकदमे की अनुमति मांगी. इस मामले में गृह मंत्रालय ने सीबीआई को मुकदमे दर्ज करने अनुमति दी. इसके बाद वर्तमान कमांडेंट पीयूष पुष्कर ने सीबीआई को तहरीर दी.
ये भी पढ़ेंः देहरादून ITBP कैंटीन में लाखों का घोटाला, CBI खंगाले तत्कालीन कमांडेंट समेत 4 लोगों के घर

सीबीआई देहरादून शाखा के एसपी सतीश कुमार राठी ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की विस्तृत जांच इंस्पेक्टर शरदचंद गुसाईं को सौंपी है. इधर, कमांडेंट के खिलाफ भ्रष्टाचार का दूसरा मुकदमा दर्ज होने से उनके कार्यकाल में तैनात अन्य अफसरों, जवानों और वाहिनी को आपूर्ति करने वाले व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमाः अशोक कुमार गुप्ता कमांडेंट, सुधीर कुमार एसआई, अनुसूया प्रसाद एएसआई, नरेंद्र आहूजा निवासी आहूजा ट्रेडर्स 141 राजपुर रोड, विनय कुमार निवासी हरिद्वार रोड, नवीन कुमार निवासी कौलागढ़ रोड देहरादून, अज्ञात पब्लिक सर्वेंट और प्राइवेट पर्सन के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम समेत आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.

बॉर्डर में तेल आपूर्ति में किया बड़ा घोटाला: सीबीआई ने पिछले महीने आरोपी कमांडेंट अशोक कुमार गुप्ता के खिलाफ चमोली जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकी में केरोसिन ऑयल की आपूर्ति में बड़ा घोटाला करने के मामले में भी मुकदमा दर्ज किया था. जिसकी कोर्ट में चार्जशीट दी गई है. इस मामले में भी आरोपी कमांडेंट, दरोगा सुधीर कुमार और आपूर्ति करने वाले व्यापारियों ने फर्जी तरीके से आपूर्ति दिखाई थी.

उधर, मामले की जांच करने वाले सीबीआई इंस्पेक्टर सुनील कुमार लखेड़ा की तरफ से जो चार्जशीट कोर्ट में दी गई, उसमें आरोपी कमांडेंट और गिरोह ने फर्जी तेल आपूर्ति कर लाखों रुपए हड़पने का आरोप है. जबकि, बॉर्डर पर स्थित चौकी तक यह आपूर्ति नहीं हुई थी. आरोप है कि सिर्फ बिलों में हेराफेरी कर धन को मिलीभगत कर ठिकाने लगाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.