ETV Bharat / bharat

CBI की 'गुगली' में फंसे हरीश रावत और हरक सिंह, लोकसभा जाने के सपनों पर स्टिंग का 'बैरियर'!

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने के बाद खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार मान रहे हरीश रावत अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में हरिद्वार सीट से अपना दावा ठोक रहे थे. बीजेपी से बेआबरू होकर निकले हरक सिंह रावत भी हरिद्वार लोकसभा सीट पर अपना दावा जता रहे थे. इन दोनों की नूरा-कुश्ती चल ही रही थी कि ठीक फिल्मी स्टाइल में 2016 के स्टिंग ऑपरेशन मामले में सीबीआई की एंट्री हो गई. अब क्या बन सकता है 2024 के लोकसभा चुनाव में हरिद्वार सीट का गणित, पढ़िए इस खास रिपोर्ट में.

Lok Sabha Elections 2024
स्टिंग की जांच और लोकसभा चुनाव
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 10:15 AM IST

Updated : Jul 3, 2023, 1:26 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड में साल 2016 के स्टिंग प्रकरण पर सीबीआई की सक्रियता एक तीर से कई निशाने जैसी है. वैसे तो ये एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है, लेकिन सीबीआई का इस प्रकरण पर निगाह टेढ़ी करना हरिद्वार लोकसभा सीट पर कई तरह के नए समीकरण पैदा कर सकता है. हरीश रावत और हरक सिंह रावत समेत 4 नेताओं को सीबीआई के नोटिस कांग्रेस को सबसे ज्यादा खल रहे हैं. क्योंकि कांग्रेस हरिद्वार सीट को खुद के लिए आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में सबसे मजबूत मान रही थी. अब इसी सीट पर पार्टी के दो सबसे मजबूत दावेदार सीबीआई जांच के कटघरे में हैं.

Lok Sabha Elections 2024
हरीश रावत का राजनीतिक सफरनामा

कांग्रेस के सपनों पर सीबीआई की दस्तक! आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक दलों का गुणा भाग शुरू हो चुका है. राज्य की 5 लोकसभा सीटों पर यूं तो 2014 और 2019 दोनों ही लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कब्जा किया था, लेकिन आगामी 2024 के चुनाव के लिए कांग्रेस राज्य की कई सीटों पर जीत की उम्मीद लगाए हुए है. इसमें कांग्रेस खुद को हरिद्वार लोकसभा सीट में सबसे मजबूत मान रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह पिछले विधानसभा चुनाव 2022 में हरिद्वार जिले में कांग्रेस की बेहतर स्थिति और भाजपा को झटके के कारण मानी जा रही है.

Lok Sabha Elections 2024
हरीश रावत का राजनीतिक सफर

विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस पड़ी हरिद्वार में भारी: वैसे तो उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान भाजपा ने प्रचंड बहुमत पाया था, लेकिन हरिद्वार जिले में 11 सीट में से केवल 3 विधानसभा सीटों पर ही भाजपा जीत पाई थी. 5 विधानसभा सीटें कांग्रेस जीती थी. 2 विधानसभा सीटें बहुजन समाज पार्टी ने जीतीं. एक सीट पर निर्दलीय की जीत हुई थी. यही समीकरण अब 2024 में कांग्रेस को हरिद्वार लोकसभा सीट से उम्मीद के रूप में दिख रहा है.

Lok Sabha Elections 2024
हरक की राजनीतिक यात्रा

हरक सिंह और हरीश रावत की दावेदारी पर भी असर: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सीबीआई ने 2016 के स्टिंग प्रकरण पर फाइल खोल दी है. हरक सिंह और हरीश रावत समेत कांग्रेस के विधायक मदन बिष्ट और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को भी नोटिस दिया है. 4 जुलाई को इन लोगों को कोर्ट में भी पेश होना है. फिलहाल यह नोटिस सीबीआई ने वॉयस सैंपल लेने के लिए दिया है.

Lok Sabha Elections 2024
हरक की राजनीतिक कुंडली

हरदा और हरक दोनों हरिद्वार से लड़ना चाहते हैं लोकसभा चुनाव: दरअसल हरीश रावत हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. उधर हरक सिंह रावत ने कांग्रेस में वापसी करते ही हरिद्वार लोकसभा सीट पर दावा ठोकते हुए ताबड़तोड़ कार्यक्रम इस लोकसभा सीट पर लगाए हैं. इस तरह हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस के दो दिग्गज चेहरे चुनाव लड़ना चाहते हैं. लेकिन इन दोनों ही नेताओं को सीबीआई ने नोटिस देकर जांच के पचड़े में डाल दिया है. क्योंकि मामला विधायकों की खरीद-फरोख्त और स्टिंग से जुड़ा है. तो ऐसे में सीबीआई की इस जांच के दौरान इन दोनों ही नेताओं की दावेदारी पर भी इसका सीधा असर पड़ सकता है. यही नहीं यह दोनों नेता सीबीआई की जांच में फंसकर अपनी तैयारी से भी भटक सकते हैं.

सीबीआई की गुगली में फंसी कांग्रेस: सबसे बड़ी बात यह है कि यह दोनों ही पार्टी के दिग्गज नेता हैं. ऐसे में उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी को भी इसका सीधा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. इस तरह देखा जाए तो सीबीआई की जांच आगे बढ़ने से इसका असर कांग्रेस की आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इसमें भी सबसे ज्यादा दिक्कतें हरिद्वार लोकसभा सीट पर खड़ी होती हुई दिखाई दे रही हैं. इन स्थितियों को देखते हुए कांग्रेस कहती है कि भाजपा सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. लोकसभा चुनाव 2024 में हरिद्वार सीट पर कांग्रेस की मजबूती को देखते हुए ही सीबीआई को एक बार फिर इस जांच में धकेला गया है.

Lok Sabha Elections 2024
सीबीआई जांच से क्या हो सकता है

एक तीर से कई निशाने: सीबीआई की जांच के जरिए एक तीर से कई निशाने लग रहे हैं. एक तरफ इस पूरे मामले में हरीश रावत की घेराबंदी हो रही है. दूसरी तरफ इस मामले को जन्म देने वाले हरक सिंह रावत भी भाजपा से कांग्रेस में ही आ चुके हैं. ऐसे में आरोप लगाने वाले और आरोप को झेलने वाले दोनों ही नेता कांग्रेस में ही हैं. यह दोनों ही नेता हरिद्वार लोकसभा सीट से टिकट मांग रहे हैं. इसका मतलब यह हुआ कि इस पूरे प्रकरण में पूरी तरह से कांग्रेस की ही घेराबंदी हो रही है. हरिद्वार लोकसभा सीट जाने अनजाने इन कारणों से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है.

क्या कहते हैं राजनीतिक जानकार? हालांकि कांग्रेस अभी से अपने नेताओं का बचाव करने में जुट गई है. लेकिन पूर्व में हरक सिंह रावत ने भाजपा में रहते हुए जिस तरह के आरोप लगाए थे, उसके चलते कांग्रेस का जनता के सामने इस पर तर्कपूर्ण जवाब रख पाना मुश्किल होगा. वरिष्ठ पत्रकार नीरज कोहली कहते हैं कि सीबीआई ने जिस तरह से कई सालों बाद इस प्रकरण को खोला है, उससे लगता है कि भाजपा सीबीआई के जरिए कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी उलझन में डालना चाहती है.

CBI जांच के साइड इफेक्ट!

सीबीआई जांच आगे बढ़ी और मामला उछला तो हरीश रावत और हरक सिंह की दावेदारी भी पड़ सकती है फीकी
सीबीआई के नोटिस के जरिए हरीश रावत और हरक सिंह की लोकसभा चुनाव हरिद्वार की तैयारी भी पड़ेगी कमजोर
हरीश रावत और हरक सिंह के बहाने पूरी पार्टी चुनावी तैयारियों की जगह मामले में उलझ सकती है
भाजपा को भी इस मामले के बहाने बैठे-बिठाए मिल गया बड़ा मुद्दा
इस प्रकरण में आरोप लगाने वाले हरक सिंह के भी कांग्रेस में शामिल होने के चलते पार्टी के लिए अब जवाब देना होगा मुश्किल

उमेश कुमार की उम्मीदों को भी लगेगा झटका! इस मामले में कांग्रेस के ही तीसरे नेता मदन बिष्ट और स्टिंग करने वाले निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी हैं. चर्चा है कि निर्दलीय विधायक उमेश कुमार हरिद्वार लोकसभा सीट से बसपा के टिकट पर अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में सीबीआई की जांच के घेरे में आये उमेश कुमार के जरिये भाजपा का रास्ता हरिद्वार लोकसभा सीट पर और आसान हो सकता है. हालांकि इस पूरे प्रकरण में कांग्रेस ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं और सीबीआई के दुरुपयोग की बात कही है. लेकिन भाजपा ने भी इस आरोप का खंडन करते हुए स्पष्ट किया है कि कांग्रेस ये आरोप स्टिंग प्रकरण में फंसने के बाद जवाब ना होने के कारण लगा रही है.

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड में साल 2016 के स्टिंग प्रकरण पर सीबीआई की सक्रियता एक तीर से कई निशाने जैसी है. वैसे तो ये एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है, लेकिन सीबीआई का इस प्रकरण पर निगाह टेढ़ी करना हरिद्वार लोकसभा सीट पर कई तरह के नए समीकरण पैदा कर सकता है. हरीश रावत और हरक सिंह रावत समेत 4 नेताओं को सीबीआई के नोटिस कांग्रेस को सबसे ज्यादा खल रहे हैं. क्योंकि कांग्रेस हरिद्वार सीट को खुद के लिए आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में सबसे मजबूत मान रही थी. अब इसी सीट पर पार्टी के दो सबसे मजबूत दावेदार सीबीआई जांच के कटघरे में हैं.

Lok Sabha Elections 2024
हरीश रावत का राजनीतिक सफरनामा

कांग्रेस के सपनों पर सीबीआई की दस्तक! आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक दलों का गुणा भाग शुरू हो चुका है. राज्य की 5 लोकसभा सीटों पर यूं तो 2014 और 2019 दोनों ही लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कब्जा किया था, लेकिन आगामी 2024 के चुनाव के लिए कांग्रेस राज्य की कई सीटों पर जीत की उम्मीद लगाए हुए है. इसमें कांग्रेस खुद को हरिद्वार लोकसभा सीट में सबसे मजबूत मान रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह पिछले विधानसभा चुनाव 2022 में हरिद्वार जिले में कांग्रेस की बेहतर स्थिति और भाजपा को झटके के कारण मानी जा रही है.

Lok Sabha Elections 2024
हरीश रावत का राजनीतिक सफर

विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस पड़ी हरिद्वार में भारी: वैसे तो उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान भाजपा ने प्रचंड बहुमत पाया था, लेकिन हरिद्वार जिले में 11 सीट में से केवल 3 विधानसभा सीटों पर ही भाजपा जीत पाई थी. 5 विधानसभा सीटें कांग्रेस जीती थी. 2 विधानसभा सीटें बहुजन समाज पार्टी ने जीतीं. एक सीट पर निर्दलीय की जीत हुई थी. यही समीकरण अब 2024 में कांग्रेस को हरिद्वार लोकसभा सीट से उम्मीद के रूप में दिख रहा है.

Lok Sabha Elections 2024
हरक की राजनीतिक यात्रा

हरक सिंह और हरीश रावत की दावेदारी पर भी असर: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सीबीआई ने 2016 के स्टिंग प्रकरण पर फाइल खोल दी है. हरक सिंह और हरीश रावत समेत कांग्रेस के विधायक मदन बिष्ट और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को भी नोटिस दिया है. 4 जुलाई को इन लोगों को कोर्ट में भी पेश होना है. फिलहाल यह नोटिस सीबीआई ने वॉयस सैंपल लेने के लिए दिया है.

Lok Sabha Elections 2024
हरक की राजनीतिक कुंडली

हरदा और हरक दोनों हरिद्वार से लड़ना चाहते हैं लोकसभा चुनाव: दरअसल हरीश रावत हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. उधर हरक सिंह रावत ने कांग्रेस में वापसी करते ही हरिद्वार लोकसभा सीट पर दावा ठोकते हुए ताबड़तोड़ कार्यक्रम इस लोकसभा सीट पर लगाए हैं. इस तरह हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस के दो दिग्गज चेहरे चुनाव लड़ना चाहते हैं. लेकिन इन दोनों ही नेताओं को सीबीआई ने नोटिस देकर जांच के पचड़े में डाल दिया है. क्योंकि मामला विधायकों की खरीद-फरोख्त और स्टिंग से जुड़ा है. तो ऐसे में सीबीआई की इस जांच के दौरान इन दोनों ही नेताओं की दावेदारी पर भी इसका सीधा असर पड़ सकता है. यही नहीं यह दोनों नेता सीबीआई की जांच में फंसकर अपनी तैयारी से भी भटक सकते हैं.

सीबीआई की गुगली में फंसी कांग्रेस: सबसे बड़ी बात यह है कि यह दोनों ही पार्टी के दिग्गज नेता हैं. ऐसे में उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी को भी इसका सीधा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. इस तरह देखा जाए तो सीबीआई की जांच आगे बढ़ने से इसका असर कांग्रेस की आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इसमें भी सबसे ज्यादा दिक्कतें हरिद्वार लोकसभा सीट पर खड़ी होती हुई दिखाई दे रही हैं. इन स्थितियों को देखते हुए कांग्रेस कहती है कि भाजपा सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. लोकसभा चुनाव 2024 में हरिद्वार सीट पर कांग्रेस की मजबूती को देखते हुए ही सीबीआई को एक बार फिर इस जांच में धकेला गया है.

Lok Sabha Elections 2024
सीबीआई जांच से क्या हो सकता है

एक तीर से कई निशाने: सीबीआई की जांच के जरिए एक तीर से कई निशाने लग रहे हैं. एक तरफ इस पूरे मामले में हरीश रावत की घेराबंदी हो रही है. दूसरी तरफ इस मामले को जन्म देने वाले हरक सिंह रावत भी भाजपा से कांग्रेस में ही आ चुके हैं. ऐसे में आरोप लगाने वाले और आरोप को झेलने वाले दोनों ही नेता कांग्रेस में ही हैं. यह दोनों ही नेता हरिद्वार लोकसभा सीट से टिकट मांग रहे हैं. इसका मतलब यह हुआ कि इस पूरे प्रकरण में पूरी तरह से कांग्रेस की ही घेराबंदी हो रही है. हरिद्वार लोकसभा सीट जाने अनजाने इन कारणों से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है.

क्या कहते हैं राजनीतिक जानकार? हालांकि कांग्रेस अभी से अपने नेताओं का बचाव करने में जुट गई है. लेकिन पूर्व में हरक सिंह रावत ने भाजपा में रहते हुए जिस तरह के आरोप लगाए थे, उसके चलते कांग्रेस का जनता के सामने इस पर तर्कपूर्ण जवाब रख पाना मुश्किल होगा. वरिष्ठ पत्रकार नीरज कोहली कहते हैं कि सीबीआई ने जिस तरह से कई सालों बाद इस प्रकरण को खोला है, उससे लगता है कि भाजपा सीबीआई के जरिए कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी उलझन में डालना चाहती है.

CBI जांच के साइड इफेक्ट!

सीबीआई जांच आगे बढ़ी और मामला उछला तो हरीश रावत और हरक सिंह की दावेदारी भी पड़ सकती है फीकी
सीबीआई के नोटिस के जरिए हरीश रावत और हरक सिंह की लोकसभा चुनाव हरिद्वार की तैयारी भी पड़ेगी कमजोर
हरीश रावत और हरक सिंह के बहाने पूरी पार्टी चुनावी तैयारियों की जगह मामले में उलझ सकती है
भाजपा को भी इस मामले के बहाने बैठे-बिठाए मिल गया बड़ा मुद्दा
इस प्रकरण में आरोप लगाने वाले हरक सिंह के भी कांग्रेस में शामिल होने के चलते पार्टी के लिए अब जवाब देना होगा मुश्किल

उमेश कुमार की उम्मीदों को भी लगेगा झटका! इस मामले में कांग्रेस के ही तीसरे नेता मदन बिष्ट और स्टिंग करने वाले निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी हैं. चर्चा है कि निर्दलीय विधायक उमेश कुमार हरिद्वार लोकसभा सीट से बसपा के टिकट पर अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में सीबीआई की जांच के घेरे में आये उमेश कुमार के जरिये भाजपा का रास्ता हरिद्वार लोकसभा सीट पर और आसान हो सकता है. हालांकि इस पूरे प्रकरण में कांग्रेस ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं और सीबीआई के दुरुपयोग की बात कही है. लेकिन भाजपा ने भी इस आरोप का खंडन करते हुए स्पष्ट किया है कि कांग्रेस ये आरोप स्टिंग प्रकरण में फंसने के बाद जवाब ना होने के कारण लगा रही है.

Last Updated : Jul 3, 2023, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.