नई दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को कथित रूप से मवेशियों के अवैध सीमा-पार व्यापार से जुड़े एक मामले में आसनसोल (पश्चिम बंगाल) की विशेष अदालत में सात आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. इनमें बीएसएफ के एक तत्कालीन कमांडेंट का नाम भी शामिल है.
बता दें कि सीबीआई ने 21 सितंबर, 2020 में तत्कालीन बीएसएफ कमांडेंट सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया था. साथ ही जांच एजेंसी ने कुछ अज्ञात सरकारी कर्मचारियों/ निजी व्यक्तियों के खिलाफ मवेशियों के अवैध सीमा-पार व्यापार के आरोप में केस दर्ज किया था.
सीबीआई ने देशभर में करीब 34 स्थानों पर आरोपियों के ठिकानों पर तलाशी ली थी. जांच के दौरान बीएसएफ कमांडेंट और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. दोनों आरोपी अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं.
पढ़ें- कर्नाटक सरकार ने विजयनगर को नया जिला घोषित किया
सीबीआई ने जिन आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है, उनमें सतीश कुमार (तत्कालीन बीएसएफ कमांडेंट), मोहम्मद इनामुल हक, अनारुल शेख, मोहम्मद गुलाम मुस्तफा, तानिया सान्याल, बादल कृष्ण सान्याल और राशिदा बीबी के नाम शामिल हैं.