नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली शराब नीति मामले में मुख्य आरोपी आप के विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर की. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल के समक्ष राउज एवेन्यू कोर्ट में आरोपपत्र दायर किया गया है. आज दोपहर 2 बजे मामले में सुनवाई होगी.
-
Central Bureau of Investigation (CBI) files chargesheet against AAP's Vijay Nair, Abhishek Boinpally and others in the Delhi liquor policy case. Chargesheet has been filed before Special CBI Judge M K Nagpal in Rouse Avenue Court. Matter to be taken up at 2 pm today.
— ANI (@ANI) November 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Central Bureau of Investigation (CBI) files chargesheet against AAP's Vijay Nair, Abhishek Boinpally and others in the Delhi liquor policy case. Chargesheet has been filed before Special CBI Judge M K Nagpal in Rouse Avenue Court. Matter to be taken up at 2 pm today.
— ANI (@ANI) November 25, 2022Central Bureau of Investigation (CBI) files chargesheet against AAP's Vijay Nair, Abhishek Boinpally and others in the Delhi liquor policy case. Chargesheet has been filed before Special CBI Judge M K Nagpal in Rouse Avenue Court. Matter to be taken up at 2 pm today.
— ANI (@ANI) November 25, 2022
दिल्ली के शराब नीति के मामले में फंसे आम आदमी पार्टी के नेता विजय नायर और व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली की मुश्किलें कम होते नहीं दिख रही हैं. बता दें, दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने 27 सितंबर को विजय नायर के रूप में पहली गिरफ्तारी की थी. विजय नायर एक एंटरटेनमेंट और इवेंट मीडिया कंपनी के पूर्व सीईओ हैं. ईडी ने इनके ठिकाने पर भी छापेमारी की थी.
19 अगस्त की सुबह गोवा, दमन दीव, हरियाणा, दिल्ली और यूपी सहित 7 राज्यों के 20 अन्य जगहों पर कई ब्यूरोक्रेट और कारोबारियों के यहां भी सीबीआई के छापे पड़े थे. इसमें दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर भी सीबीआई की छापेमारी हुई थी.
यह करीब 14 घंटे तक चली थी. रेड पूरी होने के बाद सीबीआई ने सिसोदिया का निजी मोबाइल फोन और कंप्यूटर को सीज कर लिया था. बता दें, 17 अगस्त को सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी. इसके बाद सीबीआई ने इस मामले में 10 अक्टूबर को अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें- देशभर में कम हो रही है बेरोजगारी, ऐसे हैं NSO के आंकड़ों से मिले संकेत
अधिकारियों ने बताया कि अभिषेक बोइनपल्ली दक्षिणी भारत के कुछ शराब कारोबारियों के लिए कथित तौर पर काम करता था. उसे 9 अक्टूबर (रविवार) को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने पाया कि वह कुछ महत्वपूर्ण सवालों का जवाब देने से बच रहा है, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया था. दिल्ली शराब घोटाले की यह दूसरी गिरफ्तारी थी.