ETV Bharat / bharat

CBI के नवनियुक्त निदेशक प्रवीण सूद ने कहा, नई जिम्मेदारी पूरी करने के बाद कर्नाटक लौट आऊंगा - Praveen Sood new CBI director

सीबीआई के नवनियुक्त निदेशक प्रवीण सूद ने आज कहा कि वह अभी पदभार नहीं संभालेंगे. उन्होंने कहा कि वह अपना नया कार्यभार मई 2025 में पूरा करने के बाग कर्नाटक लौंटेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 17, 2023, 6:55 PM IST

बेंगलुरू : वर्तमान में कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के नवनियुक्त निदेशक प्रवीण सूद ने बुधवार को कहा कि वह अपना नया कार्यभार मई 2025 में पूरा करने के बाद कर्नाटक लौट आएंगे. सूद मूल रूप से हिमाचल प्रदेश से हैं. वह जल्द ही अपने उत्तराधिकारी को कर्नाटक पुलिस महानिदेशक का कार्यभार सौंप देंगे और डीजी एवं आईजीपी कर्नाटक के आधिकारिक (ट्विटर) हैंडल से स्वयं को अलग कर लेंगे. सूद ने कहा कि उन्होंने फरवरी 2020 में कार्यभार संभालने के बाद यह ट्विटर हैंडल शुरू किया था और और आधिकारिक मामलों पर सभी से जुड़े थे. उन्होंने ट्वीट किया, "यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 1.6 लाख से अधिक लोग इसके 'फॉलोअर' हैं."

उन्होंने ट्विटर हैंडल पर कर्नाटक पुलिस से संबंधित आधिकारिक मामलों पर अपने जवाब और प्रतिक्रियाएं देने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया. सूद ने कहा, "पिछले साढ़े तीन साल में पुलिस बल के प्रमुख के तौर पर और इसके अलावा बीते 37 साल के दौरान मेरे प्रति प्रेम और स्नेह दर्शाने के लिए आपका शुक्रिया. अपना अगला कार्यभार पूरा करने के बाद यानी मई 2025 में मैं कर्नाटक लौट आऊंगा. आपके सहयोग के लिए धन्यवाद."

पढ़ें : कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद सीबीआई के नए निदेशक बनाए गए

अधिकारियों के अनुसार, सुबोध कुमार जायसवाल 25 मई को अपना कार्यकाल पूरा करने वाले हैं जिसके बाद 59 वर्षीय सूद को सीबीआई निदेशक पद पर, कार्यभार संभालने के दिन से अगले दो साल के लिए नियुक्त किया गया है. एक उच्च स्तरीय समिति की 13 मई को हुई बैठक में उनके नाम पर मंजूरी दी गई. समिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारत के प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल हैं. सूद भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1986 बैच के कर्नाटक कैडर के अधिकारी और देश में जायसवाल के बाद वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी हैं. सूद पूर्व में कर्नाटक के बेल्लारी और रायचूर जिले में क्रमश: पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) और बेंगलुरु सिटी में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) तथा मैसुरु में पुलिस आयुक्त रह चुके हैं.

(पीटीआई-भाषा)

बेंगलुरू : वर्तमान में कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के नवनियुक्त निदेशक प्रवीण सूद ने बुधवार को कहा कि वह अपना नया कार्यभार मई 2025 में पूरा करने के बाद कर्नाटक लौट आएंगे. सूद मूल रूप से हिमाचल प्रदेश से हैं. वह जल्द ही अपने उत्तराधिकारी को कर्नाटक पुलिस महानिदेशक का कार्यभार सौंप देंगे और डीजी एवं आईजीपी कर्नाटक के आधिकारिक (ट्विटर) हैंडल से स्वयं को अलग कर लेंगे. सूद ने कहा कि उन्होंने फरवरी 2020 में कार्यभार संभालने के बाद यह ट्विटर हैंडल शुरू किया था और और आधिकारिक मामलों पर सभी से जुड़े थे. उन्होंने ट्वीट किया, "यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 1.6 लाख से अधिक लोग इसके 'फॉलोअर' हैं."

उन्होंने ट्विटर हैंडल पर कर्नाटक पुलिस से संबंधित आधिकारिक मामलों पर अपने जवाब और प्रतिक्रियाएं देने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया. सूद ने कहा, "पिछले साढ़े तीन साल में पुलिस बल के प्रमुख के तौर पर और इसके अलावा बीते 37 साल के दौरान मेरे प्रति प्रेम और स्नेह दर्शाने के लिए आपका शुक्रिया. अपना अगला कार्यभार पूरा करने के बाद यानी मई 2025 में मैं कर्नाटक लौट आऊंगा. आपके सहयोग के लिए धन्यवाद."

पढ़ें : कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद सीबीआई के नए निदेशक बनाए गए

अधिकारियों के अनुसार, सुबोध कुमार जायसवाल 25 मई को अपना कार्यकाल पूरा करने वाले हैं जिसके बाद 59 वर्षीय सूद को सीबीआई निदेशक पद पर, कार्यभार संभालने के दिन से अगले दो साल के लिए नियुक्त किया गया है. एक उच्च स्तरीय समिति की 13 मई को हुई बैठक में उनके नाम पर मंजूरी दी गई. समिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारत के प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल हैं. सूद भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1986 बैच के कर्नाटक कैडर के अधिकारी और देश में जायसवाल के बाद वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी हैं. सूद पूर्व में कर्नाटक के बेल्लारी और रायचूर जिले में क्रमश: पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) और बेंगलुरु सिटी में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) तथा मैसुरु में पुलिस आयुक्त रह चुके हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.