मुंबई : अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को मुंबई की एक विशेष अदालत ने हत्या के प्रयास के मामले में 10 साल जेल की सजा सुनाई है. विशेष मकोका अदालत ने मंगलवार को गैंगस्टर छोटा राजन को 2013 में मलाड में गोलीबारी की घटना में 10 साल जेल की सजा सुनाई है.
राजन ने सट्टेबाज से बिल्डर बने अजय गोसलिया पर उस समय गोली चलाई थी जब वह एक स्थानीय मॉल से बाहर आ रहा था. इस हमले में अजय घायल हो गया था.
विशेष न्यायाधीश एटी वानखेड़े ने राजन और पांच अन्य को आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 120 बी (आपराधिक साजिश) और साथ ही मकोका प्रावधानों के तहत दोषी ठहराया.
इस मामले में विशेष सरकारी वकील प्रदीप घारत ने कहा कि 50-60 गवाहों से पूछताछ की गई. इनमें गोसलिया और एक आरोपी जो गवाह बन गया था शामिल थे.
पढ़ें - आगरा में बड़ा हादसा : कुएं में जहरीली गैस बनने से पांच लोगों की मौत
बता दें कि महाराष्ट्र में कम से कम 70 मामलों में राजन आरोपी है, जो वर्तमान में निर्वासन के बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है.