नई दिल्ली : सीबीआई ने शुक्रवार को 15 राज्यों में कम से कम 100 स्थानों पर छापे मारी की. सीबीआई ने ऐसे सरकारी कार्यालयों का पता लगाने की कोशिश की जहां भ्रष्टाचार होने की आशंका है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली तथा अन्य राज्यों में रेलवे और आयकर विभाग के तथा अन्य कार्यालयों पर छापे की कार्रवाई अभी चल रही है.
पढ़ें- आक्रोशित हुईं ममता, कहा- बंगाल में नहीं चाहिए दुर्योधन, दु:शासन और मीर जाफर...
अधिकारियों के अनुसार एजेंसी ने छापे के लिए विभिन्न विभागों के सतर्कता दलों के साथ समन्वय किया है.