ETV Bharat / bharat

सीबीआई ने श्रीनगर और जम्मू में नौ जगहों पर की छापेमारी

सीबीआई (CBI) ने श्रीनगर-जम्मू में नौ स्थानों पर तलाशी ली और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए. सीबीआई की ओर से कहा गया है कि श्रीनगर, जम्मू, नई दिल्ली में कई अचल संपत्तियों के बारे में जानकारी मिली है. पढ़ें पूरी खबर.

सीबीआई
सीबीआई
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 3:58 AM IST

Updated : Jul 17, 2021, 4:10 AM IST

श्रीनगर: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को श्रीनगर-जम्मू में नौ स्थानों पर तलाशी ली (searches at nine places) और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए. सीबीआई के बयान के अनुसार, जम्मू और श्रीनगर में दो पूर्व संभागीय आयुक्तों के परिसरों सहित कई स्थानों पर छापे मारे गए. श्रीनगर के तत्कालीन उपायुक्त, तत्कालीन सहायक आयुक्त और तत्कालीन तहसीलदार के खिलाफ एक मामले की जांच चल रही है.

बयान में कहा गया कि 'अब तक की सर्च के दौरान, स्वामित्व अधिकार प्रदान करने वाले दस्तावेज, श्रीनगर, जम्मू, नई दिल्ली में कई अचल संपत्तियों के बारे में पता चला है. 25 लाख रुपये से अधिक की सावधि जमा; 2 लाख रुपये की नकदी (लगभग), 6 बैंक लॉकर और कई बैंक खातों की जानकारी सामने आई है.

गौरतलब है कि सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए पिछले साल अक्टूबर में कथित रोशनी भूमि आवंटन घोटाले (Roshni scam) के संबंध में एक मामला दर्ज किया था.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर : अंगरक्षक की बंदूक से चली गोली से भाजपा नेता का बेटा घायल

श्रीनगर: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को श्रीनगर-जम्मू में नौ स्थानों पर तलाशी ली (searches at nine places) और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए. सीबीआई के बयान के अनुसार, जम्मू और श्रीनगर में दो पूर्व संभागीय आयुक्तों के परिसरों सहित कई स्थानों पर छापे मारे गए. श्रीनगर के तत्कालीन उपायुक्त, तत्कालीन सहायक आयुक्त और तत्कालीन तहसीलदार के खिलाफ एक मामले की जांच चल रही है.

बयान में कहा गया कि 'अब तक की सर्च के दौरान, स्वामित्व अधिकार प्रदान करने वाले दस्तावेज, श्रीनगर, जम्मू, नई दिल्ली में कई अचल संपत्तियों के बारे में पता चला है. 25 लाख रुपये से अधिक की सावधि जमा; 2 लाख रुपये की नकदी (लगभग), 6 बैंक लॉकर और कई बैंक खातों की जानकारी सामने आई है.

गौरतलब है कि सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए पिछले साल अक्टूबर में कथित रोशनी भूमि आवंटन घोटाले (Roshni scam) के संबंध में एक मामला दर्ज किया था.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर : अंगरक्षक की बंदूक से चली गोली से भाजपा नेता का बेटा घायल

Last Updated : Jul 17, 2021, 4:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.