नई दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर खालिद मोईन को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार (Jamia Millia Islamia Professor arrested for taking bribe) किया है. CBI ने प्रोफेसर को एक लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. मोईन को दिल्ली स्थित एक कंपनी से रिश्वत की लेने के दौरान गिरफ्तार (Professor arrested for taking bribe) किया गया.
मोईन ने गुरुग्राम में चिन्टेल्स पैराडाइसो अपार्टमेंट को कथित तौर पर संरचनात्मक सुरक्षा प्रमाण पत्र दिया था. इस इमारत का एक हिस्सा हाल में गिर गया था जिससे दो महिलाओं की मौत हो गई थी, हालांकि प्रोफेसर की गिरफ्तारी इस घटना से संबंधित नहीं है.
CBI ने मेसर्स व्योम आर्किटेक्ट के प्रखर पवार और कंपनी के एक कर्मचारी आबिद खान को भी गिरफ्तार किया है. CBI के प्रवक्ता आर. सी. जोशी ने कहा कि आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को दिल्ली की एक विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.