ETV Bharat / bharat

बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के दौरान हत्या के मामले में CBI ने सात को किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हिंसा हुई थी. इस दौरान हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में सीबीआई ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है (CBI arrests 7 people).

CBI
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 6:13 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद मई में हुई हिंसा के दौरान एक व्यक्ति की हत्या के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि आरोपियों-प्रणब बरकैत, प्रीतम रॉय सरकार, रतन रॉय सरकार, लिटन शील, लिटन भौमिक, नकुल रॉय सरकार और विश्वजीत बर्मन को लगातार निगरानी के बाद कूचबिहार,जयपुर और कोलकाता से गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सीबीआई ने तीन जिलों में आठ स्थानों पर समन्वित तलाशी ली, जहां वे सभी पकड़े गए.

सीबीआई ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर 19 अगस्त, 2021 को इस मामले को अपने हाथ में लिया था. एजेंसी ने एक बयान में कहा कि आरोप लगाया गया था कि चार मई, 2021 को दोपहर दो बजे के आसपास श्रीधर दास की अज्ञात लोगों ने डंडे और लोहे की छड़ से बेरहमी के साथ पिटाई की थी. पीड़िता की पत्नी ने जब उसे बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया.

एजेंसी ने कहा, 'इस घटना के बाद श्रीधर दास को दिनहाटा अस्पताल और बाद में कूचबिहार के अन्य अस्पतालों/नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, लेकिन 21 जून, 2021 को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.' दो मई, 2021 को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद राज्य में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क गई थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की थी.

पढ़ें- बंगाल चुनाव हिंसा : BJP कार्यकर्ताओं की मौत की जांच SIT से कराने को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद मई में हुई हिंसा के दौरान एक व्यक्ति की हत्या के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि आरोपियों-प्रणब बरकैत, प्रीतम रॉय सरकार, रतन रॉय सरकार, लिटन शील, लिटन भौमिक, नकुल रॉय सरकार और विश्वजीत बर्मन को लगातार निगरानी के बाद कूचबिहार,जयपुर और कोलकाता से गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सीबीआई ने तीन जिलों में आठ स्थानों पर समन्वित तलाशी ली, जहां वे सभी पकड़े गए.

सीबीआई ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर 19 अगस्त, 2021 को इस मामले को अपने हाथ में लिया था. एजेंसी ने एक बयान में कहा कि आरोप लगाया गया था कि चार मई, 2021 को दोपहर दो बजे के आसपास श्रीधर दास की अज्ञात लोगों ने डंडे और लोहे की छड़ से बेरहमी के साथ पिटाई की थी. पीड़िता की पत्नी ने जब उसे बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया.

एजेंसी ने कहा, 'इस घटना के बाद श्रीधर दास को दिनहाटा अस्पताल और बाद में कूचबिहार के अन्य अस्पतालों/नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, लेकिन 21 जून, 2021 को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.' दो मई, 2021 को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद राज्य में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क गई थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की थी.

पढ़ें- बंगाल चुनाव हिंसा : BJP कार्यकर्ताओं की मौत की जांच SIT से कराने को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.