ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में आरएसएस सदस्य के घर पर फेंके गए पेट्रोल बम का सीसीटीवी फुटेज आया सामने - भारत में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया

एनआईए ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ पूरे देश में अभियान चलाया. इसके बाद तमिलनाडु में आरएसएस और बीजेपी से जुड़े लोगों के घरों पर बम से हमले किये गये. इन हमलों में से एक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. पुलिस इसकी जांच में जुटी है. राज्य कमांडो और विशेष बल तैनात कर दिये गये हैं.

Caught on CCTV Petrol Bombs were thrown at RSS member house in Tamil Nadu
तमिलनाडु में आरएसएस सदस्य के घर पर फेंके गए पेट्रोल बम, सीसीटीवी में कैद हुए
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 9:08 AM IST

Updated : Sep 25, 2022, 11:55 AM IST

मदुरै: पूरे भारत में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की छापेमारी के बाद तमिलनाडु में पेट्रोल बम हमलों की कई घटनाएं सामने आईं. इसी क्रम में शनिवार (24 सितंबर) की शाम मदुरै में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस ) के एक सदस्य के घर पर तीन पेट्रोल बम फेंके गए.

सीसीटीवी फुटेज

इससे पहले गुरुवार (22 सितंबर) को भाजपा कार्यालय पर ज्वलनशील पदार्थ से भरी बोतल फेंकी गई थी. इसके बाद शुक्रवार (23 सितंबर) को भाजपा कार्यकर्ता सरथ के कुनियामुथुर स्थित आवास पर पेट्रोल बम फेंका गया. उसमें उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई. फिर शनिवार (24 सितंबर) की सुबह तांबरम में आरएसएस के जिला समन्वयक सीतारामन के घर पर पेट्रोल बम फेंका गया. इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ या कोई बड़ी संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें- PFI के टारगेट में कई नेता, भारत में इस्लामी शासन लाने की रची साजिश : एनआईए

वहीं, अब घटना मदुरै में हुई, जिससे हर कोई दहशत में है. इस घटना के बारे में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया और जांच में जुट गई. पुलिस ने यह भी बताया कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है या कोई बड़ी संपत्ति क्षतिग्रस्त नहीं हुई.

तमिलनाडु डीजीपी का बयान: कोयंबटूर में पेट्रोल बम फेंकने की घटनाओं के बाद आरएएफ, राज्य कमांडो और विशेष बल तैनात कर दिये गये हैं. सार्वजनिक शांति भंग करने वाले आपराधिक कृत्यों में शामिल लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.

मदुरै: पूरे भारत में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की छापेमारी के बाद तमिलनाडु में पेट्रोल बम हमलों की कई घटनाएं सामने आईं. इसी क्रम में शनिवार (24 सितंबर) की शाम मदुरै में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस ) के एक सदस्य के घर पर तीन पेट्रोल बम फेंके गए.

सीसीटीवी फुटेज

इससे पहले गुरुवार (22 सितंबर) को भाजपा कार्यालय पर ज्वलनशील पदार्थ से भरी बोतल फेंकी गई थी. इसके बाद शुक्रवार (23 सितंबर) को भाजपा कार्यकर्ता सरथ के कुनियामुथुर स्थित आवास पर पेट्रोल बम फेंका गया. उसमें उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई. फिर शनिवार (24 सितंबर) की सुबह तांबरम में आरएसएस के जिला समन्वयक सीतारामन के घर पर पेट्रोल बम फेंका गया. इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ या कोई बड़ी संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें- PFI के टारगेट में कई नेता, भारत में इस्लामी शासन लाने की रची साजिश : एनआईए

वहीं, अब घटना मदुरै में हुई, जिससे हर कोई दहशत में है. इस घटना के बारे में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया और जांच में जुट गई. पुलिस ने यह भी बताया कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है या कोई बड़ी संपत्ति क्षतिग्रस्त नहीं हुई.

तमिलनाडु डीजीपी का बयान: कोयंबटूर में पेट्रोल बम फेंकने की घटनाओं के बाद आरएएफ, राज्य कमांडो और विशेष बल तैनात कर दिये गये हैं. सार्वजनिक शांति भंग करने वाले आपराधिक कृत्यों में शामिल लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.

Last Updated : Sep 25, 2022, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.