श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. यह जानकारी जम्मू कश्मीर पुलिस ने दी. पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों से गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई.
इससे पहले अनंतनाग जिले के कोकरनाग स्थित दानवीथापुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानरकारी मिलने के बाद सेना ने तलाशी अभियान लॉन्च किया था. यहां कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी.