मुंबईः केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union minister Narayan Rane) के दोनों बेटे नीलेश (Nilesh) और नितेश राणे (Nitesh Rana) के खिलाफ मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में एक और एफआईआर दर्ज की गई है. एनसीपी (Rashtrawadi Congress Party) नेता सूरज चव्हाण की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है. चव्हाण का आरोप है कि नीलेश और नितेश राणे ने दाऊद इब्राहिम से एनसीपी प्रमुख शरद पवार का नाम जोड़ा था.
मामला दर्ज होने के बाद नितेश राणे ने कहा कि मेरे और मेरे भाई के खिलाफ मेरे द्वारा दिए गए बयान पर मामला दर्ज किया गया है. अगर महा विकास अगाड़ी (Maha Vikas Agadi) और पवार जी को दाऊद इब्राहिम से इतना प्यार है, तो उन्हें अपने केबिन से गांधी जी की फोटो हटा देनी चाहिए और दाऊद की फोटो लगा देनी चाहिए. एमवीए सरकार का पर्दाफाश करने पर हमारे खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
-
A case has been filed against me & my brother over the statement I made. If MVA & Pawar Ji,have so much love for Dawood Ibrahim,then they should remove Gandhi ji's photo from their cabin & put up Dawood's photo. Cases being filed against us as we exposed MVA govt: Nitesh Rane,BJP pic.twitter.com/1bDqxeUfXR
— ANI (@ANI) March 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A case has been filed against me & my brother over the statement I made. If MVA & Pawar Ji,have so much love for Dawood Ibrahim,then they should remove Gandhi ji's photo from their cabin & put up Dawood's photo. Cases being filed against us as we exposed MVA govt: Nitesh Rane,BJP pic.twitter.com/1bDqxeUfXR
— ANI (@ANI) March 13, 2022A case has been filed against me & my brother over the statement I made. If MVA & Pawar Ji,have so much love for Dawood Ibrahim,then they should remove Gandhi ji's photo from their cabin & put up Dawood's photo. Cases being filed against us as we exposed MVA govt: Nitesh Rane,BJP pic.twitter.com/1bDqxeUfXR
— ANI (@ANI) March 13, 2022
पढ़ें: नारायण राणे और बेटे ने अदालत से दिशा सालियान मामले में प्राथमिकी रद्द करने का अनुरोध किया
इससे पहले शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि एनसीपी नेता महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित हैं. साथ ही पवार ने कहा था कि मुस्लिम होने के कारण उनका नाम दाऊद इब्राहिम से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने मलिक के इस्तीफे से भी इंकार कर दिया था. मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ने 23 फरवरी को दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में गिरफ्तार किया था.
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके विधायक पुत्र नितेश राणे मालवणी से छह मार्च को दिशा सालियान की मौत (Disha Saliyan Case) मामले में भी पूछताछ हुई थी. दोनों पर गलत सूचना फैलाने का आरोप है. सालियान के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने और झूठी सूचना फैलाने के आरोप में नारायण राणे तथा नितेश के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया था. दोनों पिता-पुत्र ने दिशा सालियान की मौत को दुष्कर्म का एंगल दिया था जिसके बाद दिशा के माता-पिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया था.