ETV Bharat / bharat

ईद के मौके पर बच्चों से वीडियो मांगने पर प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जबरन धार्मिक ड्रेस पहनाने का है मामला - प्रयागराज की ख़बर

हिजाब के बाद अब प्रयागराज के एक कान्वेंट स्कूल में बच्चों से ईद के मौके पर कुर्ता-पायजामा के साथ टोपी लगाकर बधाई संदेश देने का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है. अभिवावकों के आपत्ति दर्ज करने के बाद स्कूल प्रशासन ने आदेश वापस लिया.

etv bharat
ईद के मौके पर बच्चों से वीडियो मांगने पर प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : May 6, 2022, 8:32 PM IST

प्रयागराजः पिछले दिनों देश में गरमाया हुआ हिजाब का मुद्दा अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक नये मामले ने तूल पकड़ ली है. मामला प्रयागराज के एक कान्वेंट स्कूल का है, जहां बच्चों से ईद पर कुर्ता-पायजामा के साथ टोपी पहनकर बधाई देते हुए 20 सेकेंड का वीडियो बनाकर स्कूल ग्रुप में भेजने के लिए कहा गया था. इस मामले को लेकर कुछ अभिवावकों ने आपत्ति दर्ज की. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने अपना आदेश वापस ले लिया.

वहीं जब मामला सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो उसके बाद इस मुद्दों को लेकर वीएचपी नेता की ओर से पुलिस में शिकायत करते हुए प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है. वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

प्रिंसिपल के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा.

संगम नगरी प्रयागराज में सीबीएसई बोर्ड के एक स्कूल की प्रिंसिपल के आदेश की वजह से उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. प्रिंसिपल ने ईद से पहले स्कूल के छोटे बच्चों को निर्देश दिया था कि वो कुर्ता-पायजामा पहने और सिर पर टोपी लगाकर ईद मुबारक बोले, जिसका 20 सेकेंड का वीडियो बनाकर स्कूल ग्रुप में भेजें. इसके बाद मामले को लेकर कुछ अभिभावकों ने आपत्ति की. वहीं हिंदूवादी संगठनों ने स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा काशी प्रांत के मंत्री लालमणि तिवारी ने स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है. कीडगंज पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एसएसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. अगर जांच में ये बात सामने आती है कि प्रिंसिपल ने जान-बूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मकसद से ऐसा कुछ किया है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लेकिन अगर सिर्फ स्कूल में होने वाली गतिविधियों के तहत ये किया जाएगा तो मामले को निस्तारित कर दिया जाएगा. हालांकि एसएसपी का कहना है कि कोई भी कार्रवाई जांच पूरी होने के बाद ही की जायेगी.

इसे भी पढ़ें- कमीशन के सर्वे से पहले ज्ञानवापी परिसर के बाहर सड़क पर महिला ने पढ़ी नमाज

इस पूरे विवाद पर स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर बुशरा मुस्तफा का कहना है कि जिस तरह से स्कूल में होली, दीपावली और दूसरे पर्व मनाए जाते हैं और बच्चों को उनके बारे में बताया जाता है, उसी तरह से ईद के एक दिन पहले छुट्टी होने की वजह से छोटे बच्चों से ऑनलाइन एक्स्ट्रा कैरिकुलम एक्टिविटी के तहत वीडियो बनाकर भेजने को कहा गया था. इसका मकसद सिर्फ बच्चों को पर्व की जानकारी देना ही था. लेकिन कुछ लोगों की आपत्ति के बाद उस एक्टिविटी को रद्द कर दिया गया है और बच्चों को बता दिया गया है कि वो सभी के लिए अनिवार्य नहीं था. उनका कहना है कि कुछ लोग बिना वजह मामले को तूल पकड़ा रहे हैं. उनके स्कूल में सरस्वती वंदना और गायत्री मंत्र के साथ प्रार्थना की शुरूआत होती है. किसी जाति धर्म को लेकर कोई भेदभाव नहीं है. स्कूल में बच्चों को सभी धर्मों का आदर सम्मान करने की शिक्षा दी जाती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराजः पिछले दिनों देश में गरमाया हुआ हिजाब का मुद्दा अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक नये मामले ने तूल पकड़ ली है. मामला प्रयागराज के एक कान्वेंट स्कूल का है, जहां बच्चों से ईद पर कुर्ता-पायजामा के साथ टोपी पहनकर बधाई देते हुए 20 सेकेंड का वीडियो बनाकर स्कूल ग्रुप में भेजने के लिए कहा गया था. इस मामले को लेकर कुछ अभिवावकों ने आपत्ति दर्ज की. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने अपना आदेश वापस ले लिया.

वहीं जब मामला सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो उसके बाद इस मुद्दों को लेकर वीएचपी नेता की ओर से पुलिस में शिकायत करते हुए प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है. वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

प्रिंसिपल के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा.

संगम नगरी प्रयागराज में सीबीएसई बोर्ड के एक स्कूल की प्रिंसिपल के आदेश की वजह से उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. प्रिंसिपल ने ईद से पहले स्कूल के छोटे बच्चों को निर्देश दिया था कि वो कुर्ता-पायजामा पहने और सिर पर टोपी लगाकर ईद मुबारक बोले, जिसका 20 सेकेंड का वीडियो बनाकर स्कूल ग्रुप में भेजें. इसके बाद मामले को लेकर कुछ अभिभावकों ने आपत्ति की. वहीं हिंदूवादी संगठनों ने स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा काशी प्रांत के मंत्री लालमणि तिवारी ने स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है. कीडगंज पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एसएसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. अगर जांच में ये बात सामने आती है कि प्रिंसिपल ने जान-बूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मकसद से ऐसा कुछ किया है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लेकिन अगर सिर्फ स्कूल में होने वाली गतिविधियों के तहत ये किया जाएगा तो मामले को निस्तारित कर दिया जाएगा. हालांकि एसएसपी का कहना है कि कोई भी कार्रवाई जांच पूरी होने के बाद ही की जायेगी.

इसे भी पढ़ें- कमीशन के सर्वे से पहले ज्ञानवापी परिसर के बाहर सड़क पर महिला ने पढ़ी नमाज

इस पूरे विवाद पर स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर बुशरा मुस्तफा का कहना है कि जिस तरह से स्कूल में होली, दीपावली और दूसरे पर्व मनाए जाते हैं और बच्चों को उनके बारे में बताया जाता है, उसी तरह से ईद के एक दिन पहले छुट्टी होने की वजह से छोटे बच्चों से ऑनलाइन एक्स्ट्रा कैरिकुलम एक्टिविटी के तहत वीडियो बनाकर भेजने को कहा गया था. इसका मकसद सिर्फ बच्चों को पर्व की जानकारी देना ही था. लेकिन कुछ लोगों की आपत्ति के बाद उस एक्टिविटी को रद्द कर दिया गया है और बच्चों को बता दिया गया है कि वो सभी के लिए अनिवार्य नहीं था. उनका कहना है कि कुछ लोग बिना वजह मामले को तूल पकड़ा रहे हैं. उनके स्कूल में सरस्वती वंदना और गायत्री मंत्र के साथ प्रार्थना की शुरूआत होती है. किसी जाति धर्म को लेकर कोई भेदभाव नहीं है. स्कूल में बच्चों को सभी धर्मों का आदर सम्मान करने की शिक्षा दी जाती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.