चेन्नई : पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के दफ्तरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे का विरोध करने वाले 50 सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को तमिलनाडु सहित नौ राज्यों में स्थित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के लगभग 26 स्थानों पर छापे मारे थे.
इस दौरान ईडी ने संगठन के अधिकारियों के निवासों और कार्यालयों पर छापेमारे की. तमिलनाडु में ईडी ने पीएफआई के तीन स्थानों चेन्नई, मदुरई और तेनकाशी में की तलाशी ली.
सूत्रों ने कहा कि यह छापे पीएफआई की अनियमित धनराशि और अधिकारियों के वित्त की जांच को लेकर मारे गए. तदानुसार जब ईडी ने संगठन के चेन्नई के मुक्कथल क्षेत्र स्थित कार्यालय पर छापा मारा, तो पीएफआई के लगभग 50 सदस्यों ने इसकी निंदा की और संगठन के दक्षिण चेन्नई जिला अध्यक्ष अबू बकर सिद्दीकी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया.
पढ़ें- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने द्रमुक की आलोचना की, स्टालिन को 'बयान वीर' बताया
इस बीच, पुलिस ने अबू बकर सहित 50 सदस्यों के खिलाफ संक्रामक रोग निवारण अधिनियम सहित कई कृत्यों के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है.