ETV Bharat / bharat

स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जूता फेंकने वाले शख्स के भाई ने तिलक-चोटी देख थूकने का लगाया आरोप - इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में समाजवादी पार्टी महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाले आकाश सैनी के भाई विकास ने बड़ा आरोप लगाया है. सोमवार देर रात को लखनऊ विभूतिखंड थाने में तहरीर दी है.

ो
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 22, 2023, 3:42 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मौर्य पर जूता फेंकने वाले आकाश सैनी के भाई ने आरोप लगाया है कि उनका भाई तिलक लगाए था और उसकी चोटी थी, जिसे देख स्वामी प्रसाद मौर्य ने उस पर थूक दिया था. आकाश के भाई विकास सैनी ने विभूतिखंड थाने में तहरीर दी है. एडीसीपी ईस्ट सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि 'तहरीर पर लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है, रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.'

सोमवार को राजधानी के विभूतिखंड थाना अंतर्गत इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में समाजवादी पार्टी के सम्मेलन के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर वकील के भेष में आए आकाश सैनी ने जूता फेंका था, जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने आकाश सैनी की जमकर पिटाई की थी, हालांकि पुलिस ने गुस्साए कार्यकर्ताओं से बचाते हुए आकाश सैनी को थाने ले गई थी. घटना के बाद आकाश सैनी के भाई विकास सैनी हिंदू महासभा के पदाधिकारियों के साथ विभूतिखंड थाने पहुंचे. यहां उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. विकास का आरोप है कि 'उनका भाई आकाश सैनी जो कि पेशे से अधिवक्ता है, वह सपा के सम्मेलन में भाग लेने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गया था, वहां कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने उसके तिलक और लंबी चोटी को देख रोक लिया. इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने जब आकाश को देखा तो उस पर थूक दिया, जिसके बाद गुस्से में आकाश ने सम्मान पर अघात होते देख स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंक दिया.'


स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने और आरोपी आकाश सैनी के भाई विकास सैनी के आरोपों के बाद विभूतिखंड पुलिस जांच में जुट गई है. एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि 'जूता फेंकने वाले आकाश सैनी के भाई विकास सैनी का शिकायती पत्र थाने में मिला है. पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. मौके पर बनाए गए वीडियो की फुटेज खंगाली जा रही है, जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.'

यह भी पढ़ें : बृजलाल खाबरी बिना कोई परीक्षा दिए ही प्रदेश अध्यक्ष पद से हुए आउट, इन दो नेताओं के समय भी नहीं हुआ चुनाव

लखनऊ : समाजवादी पार्टी महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मौर्य पर जूता फेंकने वाले आकाश सैनी के भाई ने आरोप लगाया है कि उनका भाई तिलक लगाए था और उसकी चोटी थी, जिसे देख स्वामी प्रसाद मौर्य ने उस पर थूक दिया था. आकाश के भाई विकास सैनी ने विभूतिखंड थाने में तहरीर दी है. एडीसीपी ईस्ट सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि 'तहरीर पर लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है, रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.'

सोमवार को राजधानी के विभूतिखंड थाना अंतर्गत इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में समाजवादी पार्टी के सम्मेलन के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर वकील के भेष में आए आकाश सैनी ने जूता फेंका था, जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने आकाश सैनी की जमकर पिटाई की थी, हालांकि पुलिस ने गुस्साए कार्यकर्ताओं से बचाते हुए आकाश सैनी को थाने ले गई थी. घटना के बाद आकाश सैनी के भाई विकास सैनी हिंदू महासभा के पदाधिकारियों के साथ विभूतिखंड थाने पहुंचे. यहां उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. विकास का आरोप है कि 'उनका भाई आकाश सैनी जो कि पेशे से अधिवक्ता है, वह सपा के सम्मेलन में भाग लेने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गया था, वहां कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने उसके तिलक और लंबी चोटी को देख रोक लिया. इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने जब आकाश को देखा तो उस पर थूक दिया, जिसके बाद गुस्से में आकाश ने सम्मान पर अघात होते देख स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंक दिया.'


स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने और आरोपी आकाश सैनी के भाई विकास सैनी के आरोपों के बाद विभूतिखंड पुलिस जांच में जुट गई है. एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि 'जूता फेंकने वाले आकाश सैनी के भाई विकास सैनी का शिकायती पत्र थाने में मिला है. पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. मौके पर बनाए गए वीडियो की फुटेज खंगाली जा रही है, जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.'

यह भी पढ़ें : बृजलाल खाबरी बिना कोई परीक्षा दिए ही प्रदेश अध्यक्ष पद से हुए आउट, इन दो नेताओं के समय भी नहीं हुआ चुनाव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.